पर्यावरण संतुलन के लिए आगे आयें
हरियाली अभियान. सदर अस्पताल प्रांगण में लगाये गये 100 फलदार पौधे, बोले सीएस बोकारो : हरियाली अभियान के तहत गुरुवार को कैंप दो स्थित सदर अस्पताल प्रांगण में पौध रोपण अभियान की शुरुआत की गयी. सिविल सर्जन डॉ एस मुर्मू, डीएस डॉ अर्जुन प्रसाद, डीएफओ पीआर नायडू, चास रेंजर अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से […]
हरियाली अभियान. सदर अस्पताल प्रांगण में लगाये गये 100 फलदार पौधे, बोले सीएस
बोकारो : हरियाली अभियान के तहत गुरुवार को कैंप दो स्थित सदर अस्पताल प्रांगण में पौध रोपण अभियान की शुरुआत की गयी. सिविल सर्जन डॉ एस मुर्मू, डीएस डॉ अर्जुन प्रसाद, डीएफओ पीआर नायडू, चास रेंजर अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से पौधे लगाये. सीएस डॉ मुर्मू ने कहा : अंधाधुंध पेड़ों की कटाई से पर्यावरण को नुकसान पहुंचा है. उस नुकसान की भरपाई आवश्यक है. सदर डीएस ने कहा : पर्यावरण के नुकसान का ही परिणाम है
कि समय पर किसी भी मौसम का आगमन नहीं होता है. बारिश के पानी का संचय नहीं हो पाता है. इस कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होती है. यही कारण है कि आज थोड़ी सी बारिश के बाद बाढ़ की स्थिति का लोग सामना कर रहे हैं. सदर अस्पताल प्रांगण में डीएमओ एके पोद्दार, डॉ एचडी सिंह, डीपीएम रवि शंकर, डीडीएम कुमारी कंचन, डीएएम अमित कुमार, सहायक इंदू भूषण, ज्योति कुमार, नवीन कुमार, मंतोष कुमार सहित दर्जनों स्वास्थ्य कर्मियों ने 100 फलदार पौधे लगाये. मौके पर दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.