13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समूह नृत्य में दिखी रचनात्मक प्रतिभा

डीपीएस बोकारो. पर्ल जुबली पर आयोजित ‘आषाढ़ के सात दिन’ संपन्न सांस्कृतिक सप्ताह के अंतिम दिन समूह नृत्य में बच्चों ने बिखेरी मनोहारी छटा प्राइमरी व सीनियर क्लास में समूह नृत्य में जमुना हाउस ने मारी बाजी बोकारो : बच्चों की कला प्रतिभा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित सांस्कृतिक […]

डीपीएस बोकारो. पर्ल जुबली पर आयोजित ‘आषाढ़ के सात दिन’ संपन्न

सांस्कृतिक सप्ताह के अंतिम दिन समूह नृत्य में बच्चों ने बिखेरी मनोहारी छटा
प्राइमरी व सीनियर क्लास में समूह नृत्य में जमुना हाउस ने मारी बाजी
बोकारो : बच्चों की कला प्रतिभा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित सांस्कृतिक सप्ताह (कल्चरल वीक) ‘आषाढ़ के सात दिन’ के अंतिम दिन बच्चों ने समूह नृत्य की मनोहारी छटा बिखेरकर सबका मन मोह लिया. डीपीएस प्राइमरी इकाई के बच्चों ने नृत्य शिक्षिका स्वीटी व सौरभ चटर्जी के निर्देशन में ‘पाश्चात्य नृत्य’ (वेस्टर्न डांस-मिक्सड स्टाईल) थीम पर व सीनियर इकाई के बच्चों ने नृत्य शिक्षक निर्माल्य शर्मा, संजय कुमार राय व जीएन परमेश्वरन के निर्देशन में ‘कंटेम्पररी डांस’ थीम पर समूह नृत्य की बहुरंगी छटा बिखेरी.
प्राइमरी में समूह नृत्य प्रतियोगिता में जमुना हाउस प्रथम, गंगा हाउस द्वितीय और रावी व चिनाव हाउस संयुक्त रुप से थर्ड रहे. सीनियर में समूह नृत्य प्रतियोगिता में जमुना हाउस की प्रस्तुति ‘घर’ को प्रथम, गंगा हाउस की प्रस्तुति ‘आओ बालमा’ को द्वितीय व चिनाव हाउस की प्रस्तुति ‘यात्रा’ व झेलम हाउस की प्रस्तुति ‘छोड़ दे’ को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान मिला. निर्णायकों में कथक नृत्यांगना अंकिता चक्रवर्ती, डॉ उर्वशी तलवार, निर्माल्य शर्मा, स्वीटी अनिल कुमार, सौरभ चटर्जी, कामिनी कांता स्वेन व जीएन नटराजन शामिल थे.
उद्देश्य रचनात्मक प्रतिभा का भी विकास : डीपीएस की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन ने बच्चों की प्रस्तुतियों के साथ ही उनकी वेश-भूषा, मंच सज्जा की प्रशंसा की. कहा : बच्चों का सर्वांगीण विकास विद्यालय का ध्येय है. विद्यालय में बच्चों को उच्च स्तरीय एकेडमिक माहौल मिले, साथ ही उनकी रचनात्मक प्रतिभा का भी विकास हो इसके लिए विभिन्न गतिविधियां होती हैं. एडिशनल प्रिंसिपल परमजीत कौर, उप्र पाचार्य प्रवीण कुमार शर्मा, हेडमिस्ट्रेस प्रतिमा सिन्हा, पी शैलजा जयकुमार, डॉ मनीषा तिवारी, आभा शर्मा, गतिविधि प्रभारी महुआ सिंह, सुनीता भारद्वाज उपस्थित थे.
एकल गान, समूह गान, समूह तबला वादन…: डीपीएस बोकारो के पर्ल जुबली वर्ष पर आयोजित सांस्कृतिक सप्ताह ‘आषाढ़ के सात दिन’ की शुरुआत एक जुलाई से हुई थी. सात दिवसीय इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने एकल गान, समूह गान, समूह तबला वादन, विजुअल आर्ट्स, ऑरकेस्ट्रा व समूह नृत्य प्रतियोगिता में भाग लिया. बच्चों की प्रस्तुतियों के साथ ही उनकी ड्रेस सज्जा, रूप सज्जा व मंच सज्जा भी काबिले तारीफ थी. सांस्कृतिक सप्ताह के दौरान प्राइमरी व सीनियर विंग में आयोजित उक्त कार्यक्रमों में बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें