10 लाख के जेवरात की चोरी

जैनामोड़ : जरीडीह थानांतर्गत तुपकाडीह चौक बाजार स्थित सुकन्या ज्वेलर्स का शटर तोड़कर बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने करीब 10 लाख का जेवर चुरा लिया. दुकान के मालिक संजय स्वर्णकार के अनुसार पड़ोसी दुकानदारों की सूचना पर दुकान पहुंचे, तो देखा दुकान का शटर टूटा हुआ है और तिजोरी भी खुली हुई है़ ... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2016 7:27 AM

जैनामोड़ : जरीडीह थानांतर्गत तुपकाडीह चौक बाजार स्थित सुकन्या ज्वेलर्स का शटर तोड़कर बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने करीब 10 लाख का जेवर चुरा लिया. दुकान के मालिक संजय स्वर्णकार के अनुसार पड़ोसी दुकानदारों की सूचना पर दुकान पहुंचे, तो देखा दुकान का शटर टूटा हुआ है और तिजोरी भी खुली हुई है़

सूचना के मुताबिक जरीडीह थानेदार आनंद कुमार झा सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे और पड़ताल की. मुख्यालय डीएसपी अजय कुमार भी डॉग स्क्वायड व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट के साथ पहुंचे. चोरों द्वारा छोड़े गये साबल, तौलिया को कब्जे में लेकर खोजबीन शुरू की. चोरों द्वारा फेंके गये जेवर के डब्बों को जोरिया के समीप बरामद किया गया.