तीरो के नव प्राथमिक विद्यालय में चोरी

कसमार : जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत तीरो के बांधटांड़ टोला स्थित नव प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार की रात को चोरी हो गयी. चोर कमरे का दरवाजा तोड़ कर एमडीएम के बरतन चोरी कर ले गये. इससे पूर्व भी विद्यालय से एक बार तड़ित चालक और दूसरी बार रसोई के सामान की चोरी हुई थी़ विद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2016 6:22 AM

कसमार : जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत तीरो के बांधटांड़ टोला स्थित नव प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार की रात को चोरी हो गयी. चोर कमरे का दरवाजा तोड़ कर एमडीएम के बरतन चोरी कर ले गये. इससे पूर्व भी विद्यालय से एक बार तड़ित चालक और दूसरी बार रसोई के सामान की चोरी हुई थी़ विद्यालय की सचिव माला कुमारी, अध्यक्ष जीवन महतो, संयोजिका सरिता देवी ने बताया कि जरीडीह थाना में चोरी की प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है़ विभागीय अधिकारी को भी अवगत कराया गया है़

Next Article

Exit mobile version