गुरुसिंह सभा में होम्योपैथी क्लीनिक की री-ओपनिंग
रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी की देखरेख में चलेगी क्लीनिक बोकारो : चास स्थित गुरुसिंह सभा (गुरुद्वारा) परिसर में रविवार को होम्योपैथ क्लीनिक की री-ओपनिंग हुई. क्लीनिक की देखरेख रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी की ओर से किया जायेगा. उद्घाटन क्लब के अध्यक्ष जॉन ल्यू ने किया. कहा : बीते साल कुछ कारणों […]
रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी की देखरेख में चलेगी क्लीनिक
बोकारो : चास स्थित गुरुसिंह सभा (गुरुद्वारा) परिसर में रविवार को होम्योपैथ क्लीनिक की री-ओपनिंग हुई. क्लीनिक की देखरेख रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी की ओर से किया जायेगा. उद्घाटन क्लब के अध्यक्ष जॉन ल्यू ने किया. कहा : बीते साल कुछ कारणों से क्लीनिक बंद था. क्लीनिक का मकसद गरीबों का नि:शुल्क इलाज करना है. इच्छा के अनुसार लोग आर्थिक मदद भी कर सकते हैं. सचिव प्रदीप रे ने बताया :
क्लीनिक के लिए जगह गुरुद्वारा प्रबंधन समिति ने दिया है. क्लीनिक में हर आम रोग की दवा मौजूद होगी. समय के साथ इसे विकसित किया जायेगा. मौके पर एसएस साहनी, अशोक जैन, अशोक केडिया, अशोक तनेजा, एसजे अहमद, जयंत सेठ, पीए जाखरिया, हरपाल, यशपाल, चंद्रिमा रे, रवींद्र शर्मा, देवाशीष सहाना, गागा, टेटे समेत कई रोटेरियन व प्रबंधन समिति के लोग मौजूद थे.