आउटसोर्सिंग के नाम पर मजदूरों का दोहन : केडी सिंह
भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी के प्रदेश सचिव ने की पत्रकारों से बात पार्टी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न बोकारो : बोकारो समेत देश भर के प्रतिष्ठान असंगठित मजदूरों के भरोसे चल रहे है. लेकिन कॉरपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए देश में संविधान की धज्जियां उड़ायी जा रही है. कॉरपोरेट घरानों के इशारों […]
भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी के प्रदेश सचिव ने की पत्रकारों से बात
पार्टी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न
बोकारो : बोकारो समेत देश भर के प्रतिष्ठान असंगठित मजदूरों के भरोसे चल रहे है. लेकिन कॉरपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए देश में संविधान की धज्जियां उड़ायी जा रही है. कॉरपोरेट घरानों के इशारों पर काम हो रहा है. यह बात भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी के झारखंड प्रदेश सचिव केडी सिंह ने कही. वह रविवार को सेक्टर 12/ए स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. पार्टी का तीन दिवसीय नेतृत्व विकास व प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ. श्री सिंह ने कहा : आउटसोर्सिंग के नाम पर मजदूरों का दोहन हो रहा है.
मजदूरों को न्यूनतम वेतन का लाभ भी नहीं मिल रहा है. कंपनी लिखो-फेको के तर्ज पर काम कर रही है. सरकार भी कंपनी की ओर ही खड़ी है. असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के पास संख्या तो है, लेकिन ताकत नहीं है. इनके पास नेतृत्व की कमी है. पार्टी असंगठित मजदूरों की लड़ाई लड़ेगी. कई क्षेत्रों में पार्टी की मजदूर यूनियन काम भी कर रही है.
हर सेक्टर में खुलेगा कल्याण विद्यालय : पार्टी के केंद्रीय स्कूल के प्राचार्य अनिल राजूवाले ने कहा : बीएसएल की ओर से संचालित स्कूल को बंद किया जा रहा है, ताकि प्राइवेट स्कूल को फायदा हो सके. इस साजिश को समझने की जरूरत है. कहा : हर सेक्टर में प्रबंधन को कल्याण विद्यालय खोलना चाहिए, इसमें असंगठित मजदूर व गरीब तबके के बच्चे की पढ़ाई हो सके. प्रशिक्षण के अंतिम दिन लीडरशिप डेवलपमेंट, वर्तमान समस्या व श्रमिक आंदोलन के बारे में बताया गया. मौके पर राजेंद्र प्रसाद यादव, पीके पांडेय समेत कई मौजूद थे.
यूनियन को खत्म करने की साजिश
पार्टी के ट्रेड यूनियन नेता टीकाराम शर्मा ने कहा : मौजूदा सरकार अंगरेजों से भी निम्न स्तर का काम कर रही है. सरकार की कोशिश ट्रेड यूनियन को खत्म करने की है. ताकि लाभ से मजदूरों के हक को मारा जा सके. ऐसा कभी नहीं होने दिया जायेगा. दो सितंबर को राष्ट्र व्यापी हड़ताल होगी. इसमें सभी क्षेत्र के कर्मी हिस्सा लेंगे.