परमपुरुष को पाने के लिए भक्ति जरूरी : आचार्य

बोकारो : आनंद मार्ग प्रचारक संघ की ओर से रविवार को प्रभात कॉलोनी चास स्थित आनंदमार्ग आश्रम में बाबा नाम केवलम् अखंड कीर्तन कार्यक्रम हुआ. आचार्य रमेंद्रानंद अवधूत ने कहा : परम पुरुष को पाने के लिए भक्ति की जरूरत है. आचार्य ने कहा : भक्त समाज की सेवा करते रहें, मनुष्य की सेवा करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2016 6:56 AM

बोकारो : आनंद मार्ग प्रचारक संघ की ओर से रविवार को प्रभात कॉलोनी चास स्थित आनंदमार्ग आश्रम में बाबा नाम केवलम् अखंड कीर्तन कार्यक्रम हुआ. आचार्य रमेंद्रानंद अवधूत ने कहा : परम पुरुष को पाने के लिए भक्ति की जरूरत है. आचार्य ने कहा : भक्त समाज की सेवा करते रहें, मनुष्य की सेवा करते रहें,

बेसहारा को सहारा देते रहें. यह सब परम पुरुष के ही सृजन हैं. सेवा करने से परम पुरुष प्रसन्न होंगे. इस दौरान नीलेश व ममता ने 200 नारायणों को भोजन कराया व जरूरतमंदों के बीच तौलिया बांटी. कार्यक्रम में आचार्य प्रियतीषानंद अवधूत, दिवाकर, मनोज समेत दर्जनों लोगों ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version