तबला वादन से छोटे बच्चों ने मोहा मन
बोकारो: संस्कार भारती की मासिक संगीत गोष्ठी बुधवार को सेक्टर-6 स्थित क्रिसेंट पब्लिक स्कूल में हुई. कार्यक्रम के दौरान नन्हें-मुन्ने बच्चों ने तबला वादन प्रस्तुति से मन मोह लिया. सभी बच्चे डीपीएस बोकारो के थे. इसके बाद पंडित राणा झा ने गायन की प्रस्तुति से मन मोह लिया. सचिव महिमा सिंह ने कार्यक्रम के आयोजन […]
बोकारो: संस्कार भारती की मासिक संगीत गोष्ठी बुधवार को सेक्टर-6 स्थित क्रिसेंट पब्लिक स्कूल में हुई. कार्यक्रम के दौरान नन्हें-मुन्ने बच्चों ने तबला वादन प्रस्तुति से मन मोह लिया.
सभी बच्चे डीपीएस बोकारो के थे. इसके बाद पंडित राणा झा ने गायन की प्रस्तुति से मन मोह लिया. सचिव महिमा सिंह ने कार्यक्रम के आयोजन पर प्रकाश डाला.
संचालन संयुक्त मंत्री शीतल समीर चौबे ने किया. नगर अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला. निमेश राठौर के संयोजन में सोलो वादन का कार्यक्रम हुआ. डीपीएस बोकारो की निदेशक डॉ हेमलता एस मोहन, जीजीपीएस-चास के प्राचार्य डॉ केडी सिंह, संस्कार भारती के महामंत्री संजय कुमार चौधरी, अमर जी सिन्हा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे. तबले पर प्रस्तुति अर्चित, आयुष, प्रौदिप्तो, मुकुल, सिद्धांत, शशांक, राजर्षि ने प्रस्तुति दी.