कोयला तस्करों के खिलाफ छापेमारी जारी : एसपी

बोकारो : जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोयला तस्करी होने की सूचना पर एसपी ने चार टास्क फोर्स टीम का गठन कर सोमवार को विभिन्न स्थानों पर ताबड़-तोड़ छापेमारी अभियान चलाया. कोयला तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के संबंध में एसपी ने बताया : शनिवार को हुई क्राइम मीटिंग में उक्त टीम का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2016 6:50 AM

बोकारो : जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोयला तस्करी होने की सूचना पर एसपी ने चार टास्क फोर्स टीम का गठन कर सोमवार को विभिन्न स्थानों पर ताबड़-तोड़ छापेमारी अभियान चलाया. कोयला तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के संबंध में एसपी ने बताया : शनिवार को हुई क्राइम मीटिंग में उक्त टीम का गठन किया गया था. टीम के सदस्यों को सोमवार को अलग-अलग स्थान महुआटांड़, नावाडीह, बेरमो, चंदनकियारी, अमलाबाद क्षेत्र में भेजा गया. विभिन्न स्थानों पर भारी मात्रा में तस्करी के लिए जमा कर रखा गया कोयला जब्त किया गया है. तस्करी का कोयलाले जाने में उपयोग आने वाली दर्जनों साइकिल भी जब्त की गयी. एसपी के अनुसार, यह छापेमारी लगातार जारी रहेगी.

गेसिंग व मादक द्रव्यों की रोक थाम के लिए भी बनी टीम : एसपी ने बताया कि उन्हें शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गेसिंग, मादक द्रव्यों व गांजा का व्यवसाय होने की भी सूचना मिली है. उक्त अवैध व्यवसाय के खिलाफ अभियान चलाने के लिए भी एक विशेष टीम का गठन किया गया है. उक्त टीम गोपनीय तरीके से किसी भी थाना क्षेत्र में जाकर गेसिंग अड्डा, गांजा व मादक द्रव्यों के व्यवसाय स्थल पर जाकर छापेमारी करेगी.
अमलाबाद पुुलिस ने जब्त की कोयला लदी साइकिल
चंदनकियारी. चंदनकियार थाना क्षेत्र के अमलाबाद ओपी प्रभारी एनके राय ने मानपुर में छह क्विंटल कोयला से लदी चार साइकिल जब्त की है. पुलिस को आते देख कोयला तस्कर भाग गये.

Next Article

Exit mobile version