अपराधियों को पता था घर में अकेली है सोनी

चास में किशोरी की हत्या का मामला बोकारो : चास के पटेल नगर में सोमवार की शाम को हुई किशोरी सोनी कुमारी (15 वर्ष) की हत्या का मामले में एसपी वाइएस रमेश ने बताया : सुलतानिया से बातचीत करने के दौरान मकान मालिक के पुत्र आशीष को पता चल गया था कि वह घर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2016 6:51 AM

चास में किशोरी की हत्या का मामला

बोकारो : चास के पटेल नगर में सोमवार की शाम को हुई किशोरी सोनी कुमारी (15 वर्ष) की हत्या का मामले में एसपी वाइएस रमेश ने बताया : सुलतानिया से बातचीत करने के दौरान मकान मालिक के पुत्र आशीष को पता चल गया था कि वह घर से बाहर जा रहे हैं. इस दौरान घर में उनकी भतीजी अकेली रहेगी. सुलतानिया के जाने के डेढ घंटा के बाद आशीष बाइक से अपने दो सहयोगी अभिलाष व गोलू कर्मकार को लेकर आया.
उस समय सोनी अपने घर में अकेली थी. आशीष ने सोनी से मकान के ऊपर के कमरे की चाबी मांगी. सोनी ने कहा कि उसके पास चाबी नहीं है, तो आशीष ने उसे पानी पिलाने को कहा. सोनी जब पानी लाने गयी, तो तीनों घर के अंदर प्रवेश कर गये. इसके बाद तीनों ने सोनी को अपने कब्जा में ले लिया. सुलतानिया की सिटी सेंटर स्थित फुटपाथ पर रेडिमेड कपड़े की दुकान है. इस कारण मकान मालिक के पुत्र को आशंका थी कि घर में कम से कम 10 लाख रुपये मूल्य का जेवर व नकदी जरूर मिलेगा. अपराधियों ने इसी आशंका पर पूरे घर को खंगाला लिया,
लेकिन दो हजार 200 रुपया नकद एक हजार से भी कम की आर्टीफिशियल ज्वेलरी मिली. लगभग आधा घंटा तक घर को खंगालने के बाद भी ज्यादा रकम व जेवर नहीं मिले. इधर सोनी ने मकान मालिक के पुत्र आशीष को पहचान लिया था. इस कारण अपराध छुपाने की नियत से आशीष ने अपने दो सहयोगियों की मदद से सोनी को पकड़ कर गमछा से गला दबा कर उसकी हत्या कर दी. सोनी के साथ दुष्कर्म हुआ है या नहीं इस बात का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा. गिरफ्तार अपराधियों ने फिलहाल दुष्कर्म की घटना से इनकार किया है.
कैसे हुई अपराधियों की गिरफ्तारी : घटना के बाद चास इंस्पेक्टर कमल किशोर ने मृतका के फूफा मनसुख सुलतानिया व आवास के आस-पास रहने वाले कई महिलाओं व बच्चों से अकेले में बातचीत की. बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा हो गया कि सुलतानिया के जाने के बाद मकान मालिक का पुत्र दो सहयोगियों के साथ आया था. आधा घंटा के बाद सभी काफी हड़बड़ी में बाहर निकल कर भागे थे. यह जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर पुलिस अधिकारियों को लेकर चंद्रपुरा के लिए रवाना हो गये. चंद्रपुरा थाना की मदद से आशीष के घर पर छापेमारी की गयी,
लेकिन वह नहीं मिला. पुलिस अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी. इसी बीच पुलिस सिविल ड्रेस में फुसरो रेलवे स्टेशन पहुंची. यहां शराब पीते हुए रात में लगभग डेढ़ बजे आशीष को गिरफ्तार किया गया. आशीष की निशानदेही पर उसके दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

Next Article

Exit mobile version