12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजुडीह के रेलवे ठेकेदार की हत्या

गणेश पांडेय व जितेंद्र पांडेय के लिए काम करता था पिंटू वर्मा आद्रा में हुई घटना बोकारो : भोजुडीह रेल खंड में ठेकेदारी करने वाले पेटी ठेकेदार पिंटू वर्मा की अज्ञात अपराधियों ने आद्रा में गोली मारकर हत्या कर दी. घटना शुक्रवार दिन करीब 11 बजे आद्रा स्थित गर्ल्स हाइ स्कूल के पास हुई. आद्रा […]

गणेश पांडेय व जितेंद्र पांडेय के लिए काम करता था पिंटू वर्मा

आद्रा में हुई घटना
बोकारो : भोजुडीह रेल खंड में ठेकेदारी करने वाले पेटी ठेकेदार पिंटू वर्मा की अज्ञात अपराधियों ने आद्रा में गोली मारकर हत्या कर दी. घटना शुक्रवार दिन करीब 11 बजे आद्रा स्थित गर्ल्स हाइ स्कूल के पास हुई. आद्रा पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों के हवाले कर दिया. पिंटू वर्मा बोकारो के चर्चित अपराधी गणेश पांडेय व जितेंद्र पांडेय के लिए काम करता था. आद्रा पुलिस के अनुसार, हत्या रेलवे ठेकेदारी में वर्चस्व को लेकर हुई है.
अभी तक रेलवे ठेका मैनेज करने वाले किसी अापराधिक गिरोह का नाम सामने नहीं आया है. घटना के बाद बंगाल पुलिस ने बोकारो पुलिस से संपर्क किया है. पिंटू वर्मा आद्रा थाना इलाके के पांचुडगा में रहते थे. शुक्रवार को वह घर के समीप कुछ खरीदने गये थे. इसी क्रम में बाइक सवार दो अपराधियों ने पास से उनके सिर में तीन व सीने में दो गोली मार दी.
मृतक के बड़े भाई मुकेश वर्मा ने किसी पर आरोप नहीं लगाया है. पिंटू रेलवे ठेका मैनेज कराने में भी भूमिका अदा करता था. वह बोकारो के कई ठेकेदार के पेपर पर भी कार्य कर चुका था.
घटना को लेकर बोकारो पुलिस सतर्क
घटना के बाद जानकारी मिलने के बाद बोकारो पुलिस सतर्क हो गयी है. इधर लगातार बोकारो के कई ठेकेदारों को ठेका मैनेज कराने के लिए विभिन्न गिरोहों से फोन कॉल आ रहे थे. पुलिस को सूचना थी कि किसी रेलवे ठेकेदार की हत्या हो सकती है. इस घटना के बाद बोकारो पुलिस ने सतर्कता और बढ़ा दी है.
आद्रा में बोकारो के कई गिरोह सक्रिय : बोकारो के कई अापराधिक गिरोह आद्रा रेल मंडल में रेलवे टेंडर मैनेज कराने के कार्य में सक्रिय हैं. वहीं रेलवे टेंडर के कई मास्टरमाइंड बोकारो में भी हैं. हाल में ही बालीडीह में रेलवे ठेकेदार लवली तिवारी की हत्या भी ठेका के कारण ही हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें