एटीटी पद पर शीघ्र विस्थापित बेरोजगार को बहाल करे प्रबंधन : अकलू
किसान मजदूर संघ की प्रेस वार्ता बोकारो : किसान मजदूर संघ के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री (बिहार सरकार) अकलू राम महतो ने शनिवार को चास स्थित मुख्य कार्यालय में पत्रकारों से बात की. उन्होंने बोकारो प्रबंधन से एटीटी पद पर शीघ्र विस्थापित बेरोजगार को बहाल करने की मांग की. कहा : बोकारो प्रबंधन पांच […]
किसान मजदूर संघ की प्रेस वार्ता
बोकारो : किसान मजदूर संघ के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री (बिहार सरकार) अकलू राम महतो ने शनिवार को चास स्थित मुख्य कार्यालय में पत्रकारों से बात की. उन्होंने बोकारो प्रबंधन से एटीटी पद पर शीघ्र विस्थापित बेरोजगार को बहाल करने की मांग की. कहा : बोकारो प्रबंधन पांच वर्ष से कोई भी नियोजन की प्रक्रिया चालू नहीं कर विस्थापित बेरोजगार के साथ अन्याय कर रहा है. उन्होंने कहा : प्रबंधन कुछ विस्थापितों को एटीटी में परीक्षा लेकर बहाली की प्रक्रिया भी की.
अभी तक उन्हें नियोजन नहीं मिला हैं. इस कारण विस्थापित युवकों में आक्रोश हैं. वार्ता में एसएन सिंह, अजय कुमार कुशवाहा, भोला ठाकुर, राजेश महतो, फणि भूषण गोप, चंद्र मोहन रजवार, वीरेंद्र गोप, अजय पाल, बासुदेव महतो, किशोरी कुंभकार, सृष्टिधर महतो आदि मौजूद थे.