profilePicture

निरीक्षण में खुलासा : पांच साल में भी नहीं बना जागरण मांझी का कुआं

कसमार : गुमजारा निवासी जागरण मांझी का कूप पांच साल से अधूरा है़ 1 लाख 73 हजार की प्राक्कलित राषि वाली इस कूप का निर्माण हिसीम के तत्कालीन रोगजार सेवक अभय कुमार की देखरेख में हो रहा था़ लेकिन, 20 फीट बनाने का बाद इसे अधूरा छोड़ दिया गया़क कूप के चारों ओर गहरी खाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2016 8:46 AM

कसमार : गुमजारा निवासी जागरण मांझी का कूप पांच साल से अधूरा है़ 1 लाख 73 हजार की प्राक्कलित राषि वाली इस कूप का निर्माण हिसीम के तत्कालीन रोगजार सेवक अभय कुमार की देखरेख में हो रहा था़ लेकिन, 20 फीट बनाने का बाद इसे अधूरा छोड़ दिया गया़क कूप के चारों ओर गहरी खाई बनी हुई है़ इसके चलते जागरण मांझी का घर, जो निर्माणाधीन कूप से सटा था, गिर गया है़ कसमार प्रखंड की हिसीम पंचायत में मनरेगा के तहत कूप निर्माण में ऐसी ही कई गड़बड़ियों का खुलासा शनिवार को प्रखंड बीस सूत्री समिति के निरीक्षण के दौरान हुआ.

मनरेगा में मापदंड की अनदेखी : शनिवार को प्रखंड बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष यदुनंदन जायसवाल के नेतृत्व में एक टीम ने हिसीम पहाड़ पर बसे विभिन्न गांवों का दौरा किया़ किसी भी कूप का निर्माण तय मापदंड के अनुरूप नहीं हुआ है़
सीएम व सांसद को देंगे जांच रिपोर्ट : बीस सूत्री अध्यक्ष यदुनंदन जायसवाल ने बताया कि जांच के दौरान मिलीं गड़बडि़यां की रिपोर्ट मुख्यमंत्री एवं सांसद के अलावा डीसी, डीडीसी आदि अधिकारियों को भेजी जायेगी़ श्री जायसवाल ने कहा :
मनरेगा के कूप निर्माण में बोर्ड व शेड के नाम पर भी काफी लूट हुई है़ इस मद में 3900 रुपये का आवंटन हुआ है़ पैसों की केवल बंदरबांट हुई है़ जांच टीम में प्रखंड बीस सूत्री के उपाध्यक्ष छोगालाल सिंह, सदस्य सुभाष झा, अनिल महतो, कमल दास, असरफुन निशा एवं भाजपा प्रखंड अध्यक्ष बानेश्वर महतो शामिल थे़
बीस सूत्री समिति ने किया क्षेत्र का दौरा, हिसिम में मिलीं मनरेगा के कूप निर्माण में गड़बड़ियां
मापदंड के अनुरूप नहीं है गहराई
बीस सूत्री टीम ने दौरा के क्रम मेें गुमनजारा और केदला गांव में मनरेगा के तहत बने कई कुआं की गहराई की जांच की़ किसी भी कुआं की गहराई तय मापदंड के अनुरूप नहीं मिली़ केदला निवासी रामप्रसाद मांझी एवं रोशन मांझी के कूप की गहराई भी मात्र 26-26 फीट निकली़ अन्य लाभुकों के कूपों की भी यही स्थिति थी़ गुमनजारा में बानेश्वर मांझी के कूप के नाम पर तो बड़ी गड़बड़ी हुई है़ बानेश्वर मांझी के पूर्व निर्मित कुआं पर ही नया बोर्ड लगा नयी योजना पास करा ली गयी है़
35 की जगह 12 फीट
का कुआं
मनरेगा के तहत बनने वाले कूप की गहराई नियमत: 35 फीट होनी चाहिए, लेकिन गुमनजारा में 35 फीट की जगह महज 12 फीट गहराई वाला ‘डोभानुमा’ कूप बनाया गया है़ गुमनजारा निवासी फूलचंद मुर्मू इसके लाभुक है़ं गांव के ही शंकर मांझी ने वर्ष 2014-15 की योजना के तहत बतौर मेट अपनी देखरेख में गांव से काफी दूर जंगल के बीच गड़िया खेत नामक स्थल पर इसका निर्माण कराया है़ दो लाख 24 हजार 100 रुपया इसकी प्राक्कलित राशि है़
कुआं में एक बूंद भी पानी नहीं था़ टीम ने नापी की तो कूप की कुल गहराई महज 12 फीट निकली़ मौके पर मौजूद मेट शंकर मांझी ने कहा : अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर ही इस प्रकार का कूप निर्माण किया गया है़
खुदाई के दौरान पानी अधिक निकल जाने के कारण कूप की गहराई में दो-चार फीट का अंतर आ सकता है, लेकिन 12 फीट का कुआं बनने की जानकारी मुझे नहीं है़ ऐसा है तो इसकी जांच करेंगे़.
प्रमोद कुमार, बीपीओ, कसमार.

Next Article

Exit mobile version