पिंड्राजोरा : तलवार से सहोदर भाई की हत्या

चास/पिंड्राजोरा : पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के भागा बाजार में सोमवार को पारिवारिक विवाद में बड़े भाई ने अपने सहोदर छोटे भाई की हत्या तलवार से कर दी. मृतक के परिजनों ने मामला दर्ज कर सहदेव मंडल के अलावा उसकी पत्नी अनिका देवी व पुत्र मुकेश मंडल को भी नामजद अभियुक्त बनाया है. हत्यारोपी भाई सहदेव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2016 9:37 AM
चास/पिंड्राजोरा : पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के भागा बाजार में सोमवार को पारिवारिक विवाद में बड़े भाई ने अपने सहोदर छोटे भाई की हत्या तलवार से कर दी. मृतक के परिजनों ने मामला दर्ज कर सहदेव मंडल के अलावा उसकी पत्नी अनिका देवी व पुत्र मुकेश मंडल को भी नामजद अभियुक्त बनाया है. हत्यारोपी भाई सहदेव मंडल को पिंड्राजोरा थाना प्रभारी नूतन मोदी ने गिरफ्तार कर लिया है और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
क्या है पूरा घटना क्रम : स्थानीय लोगों के अनुसार सोमवार को सहदेव मंडल की पत्नी अनिका देवी ने महादेव मंडल के घर के पास कचरा फेंक दिया. इसका विरोध करने पर महादेव के भतीजा मुकेश मंडल ने खराब परिणाम भुगतने की धमकी देने लगा. इसी दौरान सहदेव मंडल घर से तलवार लेकर निकला और महादेव मंडल की गरदन पर वार कर दिया.
इससे महादेव मंडल गंभीर रूप से जख्मी होकर जमीन पर गिर गया. परिजन महादेव को अस्पताल ले गये. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. महादेव मंडल चार भाई हैं. पारिवारिक मामले में हमलावर सहदेव मंडल के साथ वर्षों से उसका विवाद चल रहा था. मृतक व अन्य भाई मिल कर हमलावर के खिलाफ कई बार पिंड्राजोरा थाना में शिकायत भी दर्ज करायी थी.
कपड़ा दुकान में काम करता था महादेव : महादेव मंडल बोकारो के सेक्टर चार स्थित एक कपड़ा दुकान में काम करता था. सहदेव मंडल साइकिल से कोयला बेचता था. मृतक के बड़े भाई सुभाष मंडल ने बताया : हमलोग चार भाई का वर्षों पूर्व पैतृक संपत्ति का बंटवारा हो गया था. सभी अलग-अलग मकान में रहते थे. सहदेव मंडल से किसी का संबंध अच्छा नहीं है. बात-बात पर देख लेने की धमकी देता था. आज उसने महादेव मंडल की गरदन पर तलवार चला दी. खून इतना बह गया कि उसकी मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version