ट्रेन में अकेली मिली किशोरी को किया आरपीएफ के हवाले
असम की रहने वाली है एक व्यक्ति ले आया था धोखा देकर बालीडीह : आनंद विहार-हटिया ट्रेन से मंगलवार की रात अकेली मिली एक 15 वर्षीय किशोरी को ट्रेन के यात्रियों ने आरपीएफ को सौंप दिया. आरपीएफ ने पूछताछ के बाद बुधवार को उसे बाल कल्याण समिति के हवाले कर दिया. उसका नाम नीनू राजपूत […]
असम की रहने वाली है
एक व्यक्ति ले आया था धोखा देकर
बालीडीह : आनंद विहार-हटिया ट्रेन से मंगलवार की रात अकेली मिली एक 15 वर्षीय किशोरी को ट्रेन के यात्रियों ने आरपीएफ को सौंप दिया. आरपीएफ ने पूछताछ के बाद बुधवार को उसे बाल कल्याण समिति के हवाले कर दिया. उसका नाम नीनू राजपूत है और असम के जिला सुमितपुर, थाना रायसमारी, ग्राम धकीमदूरी निवासी उग्रसेन राजपूत की पुत्री है. दिल्ली में किसी के घर नौकरानी का काम करती थी.
वह अपने गांव जाने के लिए दिल्ली से निकली थी. दिल्ली स्टेशन में उसकी ट्रेन छूट गयी. इसका फायदा उठा कर आनंद विहार ट्रेन से झारखंड आ रहे एक व्यक्ति ने उसे वह उसके गांव छोड़ देगा और अपने साथ ट्रेन में बैठा लिया. ट्रेन जब झारखंड पहुंची तो कुछ यात्रियों ने शंका होने पर दोनों से बातचीत की. इसी दौरान वह व्यक्ति वहां से निकल गया.
इसी बीच ट्रेन बोकारो स्टेशन पहुंच चुकी थी. यात्रियों ने बच्ची को ट्रेन से उतार कर आरपीएफ के हवाले कर दिया. बाल कल्याण समिति बच्ची को उसके परिजनों तक पहुंचाने में जुट गयी है.