11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापरवाह अधिकारी बरदाश्त नहीं

बोकारो/चंदनकियारी: सरकारी योजनाओं में लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. ऐसे किसी भी अधिकारी को नहीं बख्शा जायेगा जो योजनाओं में हेर-फेर या फिर जनता की नहीं सुनते हैं. चंदनकियारी में आयोजित जनता दरबार में ग्रामीण विकास, पंचायती राज तथा श्रम, नियोजन व प्रशिक्षण मंत्री चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे ने यह बातें कही. कहा : […]

बोकारो/चंदनकियारी: सरकारी योजनाओं में लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. ऐसे किसी भी अधिकारी को नहीं बख्शा जायेगा जो योजनाओं में हेर-फेर या फिर जनता की नहीं सुनते हैं.

चंदनकियारी में आयोजित जनता दरबार में ग्रामीण विकास, पंचायती राज तथा श्रम, नियोजन व प्रशिक्षण मंत्री चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे ने यह बातें कही. कहा : इंदिरा आवास, वृद्धा पेंशन के लिए किसी बीपीएल कार्ड की आवश्यकता नहीं होगी, जो गरीब हैं उन्हें यह सुविधा बगैर बीपीएल कार्ड के दी जायेगी. पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकार के संबंध में कहा : सरकार ने पंचायत प्रतिनिधियों को अधिकार दिया जा रहा है. 26 में से 9 विभागों की निगरानी का जिम्मा पंचायत प्रतिनिधियों को दिया जा चुका है और बाकी देने की तैयारी में सरकार है. कार्यक्रम के दौरान विधायक उमाकांत रजक ने भी संबोधित किया. मंत्री ददई दुबे से अनुरोध किया : कुम्हारडीह व गोसाईंडीह के बीच टूटा खलीसा नदी पर पुल और गम्हारिया-चिड़दा के बीच ध्वस्त तसरकुआं पुल निर्माण की दिशा में पहल करें.

बंटी लाखों की परिसंपत्तियां : विभागों द्वारा स्टॉल लगाये गये थे. सात लाभुकों के बीच तीन लाख दस हजार चार सौ रुपए केसीसी के तहत ऋण का चेक, लक्ष्मी लाडली योजना के दो सौ लाभुकों को प्रति लाभुक 12000 बचत पत्र, स्वास्थ्य विभाग द्वारा सत्तर मरीजों की जांच के अलावा 52 नि:शक्तों को प्रमाण पत्र दिया गया. जॉब कार्ड बनाने के लिए 39 आवेदन आये. दाखिल खारिज के लिए छह, जाति आय व आवासीय के लिए 25 आवेदन प्राप्त हुए. कार्यक्रम में मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल के पाड़ा के विधायक उमापद बाउरी, उपविकास आयुक्त श्रीराम तिवारी, जिप अध्यक्ष मिहिर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार दुबे, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रभाकर सिंह, श्रम आयुक्त सुबोध चंद्र मिश्र, रूपेश तिवारी, बीडीओ जयप्रकाश करमाली, प्रमुख पद्मा देवी, उपप्रमुख प्रयाग सिंह, जिप सदस्य जवाहर माहथा, रीना देवी, रजनी दासी, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष देवाशीष मंडल, देव शर्मा, डॉ अवधेश कुमार, सीडीपीओ अलकारानी, एमओ अरुण कुमार, सत्येन्द्र कुमार, गुणाधर सिंह चौधरी, बनमाली बाउरी आदि उपस्थित थ़े.

लोगों ने रखी अपनी शिकायत
जनता दरबार में अपनी शिकायतों का निबटारा ले कर दूर-दराज के लोग आये थे. ग्रामीणों ने अपनी शिकायत मंत्री के सामने रखी. मंत्री जी के सभास्थल पहुंचते ही कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत किया.

पुलिस की शिकायत पर नहीं मिला आश्वासन
प्रखंड के लालपुर पंचायत के राखोहरि बाउरी अपनी पत्नी के साथ सीधे मंत्रीजी के मंच के सामने पहुंचे. बताया : कुछ दिनों से दबंग प्रवृत्ति के लोगों ने उन्हें और उनकी पत्नी की काफी पिटाई की. शिकायत लेकर कई बार चंदनकियारी थाना पहुंचे, पर प्रभारी ने कोई कार्रवाई नहीं की. मामला भी दर्ज नहीं किया. बाद में पत्रकारों से बात करते हुए श्री बाउरी ने कहा : शिकायत के बाद भी मंत्री जी से कोई ठोस आश्वासन उन्हें नहीं मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें