चंदनकियारी के पांच गांव बनेंगे आदर्श
देवग्राम में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना उन्मुखीकरण कार्यक्रम पर कार्यशालाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज […]
देवग्राम में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना उन्मुखीकरण कार्यक्रम पर कार्यशाला
तलगड़िया : चंदनकियारी प्रखंड के तिलाटांड़, मयुरडुबी, केंदुलिया, ऊपरबांध व देवग्राम का चयन आदर्श गांव बनाने के लिए किया गया है. देवग्राम स्थित मवि में रविवार को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना उन्मुखीकरण कार्यक्रम को लेकर कार्यशाला का आयोजन हुआ. उद्घाटन मुख्य अतिथि भू-राजस्व मंत्री अमर कुमार बाउरी, उपायुक्त राय महिमापत रे, जिप अध्यक्ष सुषमा देवी, संयुक्त सचिव एसके सिन्हा, प्रधान सचिव एनएन सिन्हा, विशेष सचिव जिजलींग माथा ने संयुक्त रूप से किया. मंत्री श्री बाउरी ने कहा कि गांवों को सामाजिक, आर्थिक और बौद्धिक दृष्टि से आदर्श बनाना है.
विभाग के लोगों के साथ-साथ ग्रामीणों की भागीदारी जरूरी है. ग्राम सभा के माध्यम से योजनाओं का चयन प्राथमिकता के आधार पर करना होगा. गांव के विकास के लिए 40 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. उपायुक्त ने कहा कि सभी की सहभागिता से सभी मानकों को पूरा करना है. लोगों को जागरूक होना होगा. नशा मुक्ति से लेकर स्वच्छता तक के लिए युवाओं और महिलाओं को आगे आना होगा. 15 अगस्त तक गांव में सर्वे व प्रक्रिया पूरी कर सरकार को रिपोर्ट सौंप देनी होगी.