profilePicture

आठ केंद्रों पर मैट्रिक व इंटर की संपूकरक परीक्षा आज से

बोकारो. जैक (झारखंड अधिविद्य परिषद) द्वारा आयोजित होने वाली इंटरमीडिएट व मैट्रिक की संपूरक परीक्षा27 जुलाई से एक साथ शुरू होगी. दो पालियों में होने वाली परीक्षा के लिए शहर में कुल आठ केंद्र बनाये गये है. इसमें मैट्रिक के लिए चार व इंटर के लिए चार केंद्र शामिल हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीटिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2016 8:05 AM
बोकारो. जैक (झारखंड अधिविद्य परिषद) द्वारा आयोजित होने वाली इंटरमीडिएट व मैट्रिक की संपूरक परीक्षा27 जुलाई से एक साथ शुरू होगी. दो पालियों में होने वाली परीक्षा के लिए शहर में कुल आठ केंद्र बनाये गये है. इसमें मैट्रिक के लिए चार व इंटर के लिए चार केंद्र शामिल हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीटिंग अरेंजमेंट पूरी हो चुकी है. संपूरक परीक्षा में मैट्रिक के 2676 व इंटरमीडिएट के 2912 परीक्षार्थी शामिल होंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी महिप कुमार सिंह ने सभी केंद्राधीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिया है.
दो उड़न दस्ता तैनात : डीसी राय महिमापत रे ने शांतिपूर्वक कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए दो उड़न दस्ता के अलावा केंद्र पर दंडाधिकारी व पुलिस बलों की तैनाती का निर्देश दिया है. प्रशासन ने तीन अगस्त तक परीक्षा केंद्रों के आसापास निषेधाज्ञा(धारा 144) लागू कर दी है.
दो पालियों में होगी परीक्षा : इंटरमिडिएट व मैट्रिक की संपूरक परीक्षा दो पालियों में होगी. इंटर की पहली पाली सुबह 09.45 बजे से दो पहर एक बजे तक चलेगी. दूसरी पाली दो बजे से शाम 5.15 में शाम तक होगी. मैट्रिक की पहली पाली सुबह 09.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे व दूसरी पाली दोपहर 1.45 से शाम 05 बजे से चलेगी.
किस केंद्र पर कितने परीक्षार्थी
मैट्रिक के लिए : आरवीएस हाइ स्कूल रानी पोखर – 677, बीएसएल प्लस टू हाइ स्कूल सेक्टर 09 ए -673 , बीएसएल प्लस टू हाई स्कूल सेक्टर 2डी – 651, लकड़ाखंदा हाइ स्कूल सेक्टर 2ए – 675 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.
इंटरमीडिएट के लिए : वीकेएम इंटर कॉलेज ,चास – 568 , बीएसएल प्लस टू हाइ स्कूल सेक्टर 01- 1006, रामरूद्र प्लस टू हाइ स्कूल,चास – 1114 व आरवीएस इंटर कॉलेज ,सेक्टर 12 में 2912 परीक्षार्थी शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version