23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”पवन राजा” में दिखेगी मेरे जीवन की कहानी : पवन सिंह

बोकारो. भोजपुरी फिल्म ‘पवन राजा’ मेरे जीवन की कहानी है. इसमें मेरे शुरुआती जीवन के संघर्ष की कहानी दिखेगी. यह बातें भोजपुरी के लोकप्रिय गायक सह अभिनेता पवन सिंह ने मंगलवार को सिटी सेंटर सेक्टर-4 में पत्रकारों से कही. पवन सिंह भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री मोनालिसा व अक्षरा सिंह के साथ बोकारो आये थे. श्री सिंह […]

बोकारो. भोजपुरी फिल्म ‘पवन राजा’ मेरे जीवन की कहानी है. इसमें मेरे शुरुआती जीवन के संघर्ष की कहानी दिखेगी. यह बातें भोजपुरी के लोकप्रिय गायक सह अभिनेता पवन सिंह ने मंगलवार को सिटी सेंटर सेक्टर-4 में पत्रकारों से कही. पवन सिंह भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री मोनालिसा व अक्षरा सिंह के साथ बोकारो आये थे. श्री सिंह ने बताया : फिल्म में मोनालिसा मेरी पत्नी के रूप में व अक्षरा साली के रूप में दिखेगी. अक्षरा ने बताया : पवन सिंह के साथ मेरी यह चौथी फिल्म (पवन राजा) है.
तोहरो कंवरिया धलेब…
श्री सिंह ने बताया : वेब म्यूजिक पर बोल बम पर का नया अलबम आया है… तोहरो कंवरिया धलेब… यह लोगों का काफी पसंद आ रहा है. कहा : मेरा सबसे पसंदीदा गीत लॉली पाप लागेलू… है. यह गीत विदेशों में भी सुना जाता है. कहा : भोजपुरी में जो मिठास है, वह किसी दूसरी भाषा में नहीं है. श्री सिंह ने भोजपुरी के गायकों से अपील की है कि वह ऐसा कुछ नहीं गाये, जिसे सुन कर शर्मिंदा होना पड़े. बताया : भोजपुरी का डंका आज सात समंदर पार भी बज रहा है.
हॉलीवुड में 2018 में…
श्री सिंह ने कहा : भोजपुरी फिल्मों की डिमांड कल भी थी, आज भी है और कल भी रहेगी. बताया : अभी बहुत कुछ करना है. हॉलीवुड में 2018 में दिखुंगा. श्री सिंह ने भोजपुरी भाषा के विकास और महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा : भोजपुरी के सभी कलाकारों को एक मंच पर आकर काम करने की जरूरत है. उधर, अभिनेत्री अक्षरा सिंह व मोनालिसा ने भी पवन सिंह के साथ बोलबम के गीत गुनगुनाये और फिल्म ‘पवन राजा’ की कहानी पर संक्षिप्त प्रकाश डाला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें