बोकारो: सेक्टर छह स्थित थाना मोड़ में झामुमो सेक्टर छह शाखा की ओर से श्रद्धांजलि सभा की गयी. इसमें डिप्टी सीएम स्व सुधीर महतो को श्रद्धांजलि दी गयी. अध्यक्षता वीरेंद्र कुमार ने की.
मौके पर पितरूस केरकेट्टा, कौशल विश्वकर्मा, राम कृष्ण दत्ता, जितेंद्र कुमार, सुदर्शन कुमार, रंजीत, कार्तिक, एमएन झा, जयकांत, भगवान, अशोक कुमार शर्मा आदि मौजूद थे. दूसरी ओर पेटरवार प्रखंड झामुमो कार्यालय में शोक सभा की गयी. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष नागेश्वर करमाली ने की. शोक जताने वालों में जिप उपाध्यक्ष राधानाथ सोरेन, शक्तिधर महतो, अशोक मुमरू, धनुलाल महतो, महेश महतो, जगेश्वर हेंब्रम, महानंद मुमरू, मिथलेश कुमार, नारायण महतो आदि शामिल हैं.
वहीं झारखंड मुक्ति मोरचा बोकारो महानगर कमेटी की ओर से शनिवार को मजदूर मैदान सेक्टर चार में श्रद्धांजलि सभा कर पूर्व डिप्टी सीएम सह स्व सुधीर महतो को श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि देने वालों में मंटू यादव, जितेंद्र यादव, मो कला, शिव कुमार यादव, टीपी महतो, प्रभु केवट, नीरज मिश्र, एस मिश्र, राजेश, दालो, विक्रम, उदय गोस्वामी, सुनील, प्रदीप आदि मोरचा के कार्यकर्ता शामिल थे.
कुड़मी समाज ने भी दी श्रद्धांजलि : डिप्टी सीएम सुधीर महतो के निधन से कुड़मी समाज के साथ साथ पूरे झारखंड को अपूरणीय क्षति हुई है. यह बातें तलगड़िया मोड पर कुड़मी मोरचा द्वारा आयोजित शोक सभा में पार्षद गणपत महतो ने कही. मौके पर सुधीर बाबू के चित्र पर माल्यार्पण किया गया. कुड़मी समाज के लोगों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. उनके अधूरे कार्यो को पूरा करने का संकल्प लिया.
दूसरी ओर राष्ट्रीय नौजवान दल के प्रदेश अध्यक्ष त्यागी वर्णवाल के नेतृत्व में कुर्मीडीह में शोकसभा आयोजित कर पूर्व डिप्टी सीएम स्व सुधीर महतो के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. शोक व्यक्त करने वालों में दिलीप, टुनटुन, प्रदीप, महेश, प्रभाकर, दिनेश, मनोज, पवन, ब्रजेश, लुनो, मिथिलेश प्रसाद, मुकेश कुमार, अजरुन महतो, विनोद चौधरी, उदय वर्णवाल आदि शामिल हैं.