आधा घंटा विलंब से रवाना हुई हटिया पटना

बोकारो: हटिया से चलकर पटना को जाने वाली हटिया-पटना एक्सप्रेस शनिवार की रात आधा घंटा विलंब से बोकारो स्टेशन से रवाना हुई. गाड़ी निर्धारित समय पर बोकारो पहुंची. इसके बाद दर्जनों यात्री प्लेटफॉर्म पर उतर गये. उनका कहना था कि संभवत: कुछ बोगियों का स्प्रिंग ढीला हो गया है. मौके पर पहुंचे बोकारो स्टेशन प्रबंधक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2014 9:30 AM

बोकारो: हटिया से चलकर पटना को जाने वाली हटिया-पटना एक्सप्रेस शनिवार की रात आधा घंटा विलंब से बोकारो स्टेशन से रवाना हुई. गाड़ी निर्धारित समय पर बोकारो पहुंची. इसके बाद दर्जनों यात्री प्लेटफॉर्म पर उतर गये. उनका कहना था कि संभवत: कुछ बोगियों का स्प्रिंग ढीला हो गया है.

मौके पर पहुंचे बोकारो स्टेशन प्रबंधक एके मिश्र ने यात्रियों को समझाया-बुझाया. कैरेज के कर्मियों को बुलाया गया और एक्सप्रेस ट्रेन की जांच करायी गयी. साथ ही दो कैरेज कर्मियों को गाड़ी के साथ रवाना किया.

देर रात स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि गाड़ी चंद्रपुरा तक पहुंच चुकी है और रवानगी के बाद कैरेजकर्मियों को ट्रेन के परिचालन में कोई परेशानी नहीं दिखी.

Next Article

Exit mobile version