सेल कर्मियों की 17 फीसदी वेतन वृद्धि तय वेज रीविजन पर मुहर
बोकारो: बीएसएल सहित देश भर के सेलकर्मियों को 65 वें गणतंत्र दिवस पर सेल ने तोहफा दिया है. शनिवार को एनजेसीएस की बैठक में जनवरी 2012 से लंबित सेल कर्मियों की वेतन वृद्धि पर मुहर लग गयी. 17 फीसदी एमजीबी इजाफे के बाद सेल कर्मियों के वेतन में तीन से लेकर 12 हजार रुपये तक […]
बोकारो: बीएसएल सहित देश भर के सेलकर्मियों को 65 वें गणतंत्र दिवस पर सेल ने तोहफा दिया है. शनिवार को एनजेसीएस की बैठक में जनवरी 2012 से लंबित सेल कर्मियों की वेतन वृद्धि पर मुहर लग गयी.
17 फीसदी एमजीबी इजाफे के बाद सेल कर्मियों के वेतन में तीन से लेकर 12 हजार रुपये तक की वृद्धि होगी. इससे पहले 18-19 दिसंबर को एनजेसीएस की बैठक में इस बात पर समझौता हुआ था. बैठक में ठेका मजदूरों के वेतनमान, सेलकर्मियों के पेंशन पर भी सहमति बनी.
छह फीसदी बेसिक पर बढ़ा भत्ता : आज से पहले ऐसा फैसला सेल के इतिहास में नहीं लिया गया था. बैठक के दौरान किसी भी भत्ते जैसे नाइट एलाउंस, वाहन एलाउंस, नाइट शिफ्ट एलाउंस आदि किसी भत्ते में कोई वृद्धि नहीं की गयी.
पहले की ही तरह वह वैसा ही मिलता रहेगा. नया फैसला यह हुआ कि सेल कर्मियों के बेसिक पे पर छह फीसदी की बढ़ोतरी की जाय जिसे भत्ता कहा जाये. इस भत्ता को कोई नाम नहीं दिया गया है. बस बेसिक पे में यह राशि खुद से बढ़ कर आयेगी. रीविजन व अतिरिक्त भत्ते को लेकर कर्मियों में हर्ष है.