नक्सली शहीद सप्ताह को विफल करेगा ”प्रलय”
रणनीति. सीआरपीएफ व पुलिस के आला अधिकारियों की बैठक गिरीडीह, बोकारो व धनबाद जिलों में चलेगा संयुक्त अभियान बोकारो : शुक्रवार को चास स्थित सीआरपीएफ कैंप में सीआरपीएफ व जिला पुलिस की संयुक्त बैठक हुई. मौके पर नक्सलियों के शहीद सप्ताह के आयोजन पर चर्चा हुई. 28 जुलाई से शुरू यह सप्ताह तीन अगस्त तक […]
रणनीति. सीआरपीएफ व पुलिस के आला अधिकारियों की बैठक
गिरीडीह, बोकारो व धनबाद जिलों में चलेगा संयुक्त अभियान
बोकारो : शुक्रवार को चास स्थित सीआरपीएफ कैंप में सीआरपीएफ व जिला पुलिस की संयुक्त बैठक हुई. मौके पर नक्सलियों के शहीद सप्ताह के आयोजन पर चर्चा हुई. 28 जुलाई से शुरू यह सप्ताह तीन अगस्त तक चलेगा. बैठक में नक्सली ऑपरेशन को अंजाम देने की आशंका के मद्देनजर विशेष रणनीति तैयार की गयी. रणनीति के तहत पुलिस तीनों जिला धनबाद, गिरीडीह व बोकारो जिला में एक साथ ऑपरेशन प्रलय चलाने का का निर्णय लिया गया है.
डीआइजी ने अभियान के संचालन, प्राथमिकता वाला क्षेत्र व नक्सलियों की सक्रियता वाले क्षेत्र आदि पर चर्चा की. बैठक में सीआरपीएफ के डीआइजी सुरेश शर्मा, कोयला क्षेत्र के डीआइजी साकेत कुमार सिंह, बोकारो एसपी, सीआरपीफ की 154वीं वाहिनी के कमांडेंट, 26वीं वाहिनी के कमांडेंट के अलावे कोबरा बटालियन के कमांडेंट मौजूद थे.
बोकारो जिला में तीन पैच में चलेगा अभियान : बोकारो जिला में नावाडीह, झुमरा व लुगु पहाड़ी में नक्सलियों के खिलाफ सघन अभियान चलेगा. बोकारो एसपी वाइएस रमेश ने बताया: तीनों इलाके को चिह्नित किया गया है. इसके अलावे जिला के सीमावर्ती इलाकों में भी अभियान चल रहा है.
गिरीडीह से आये हैं नक्सली : बोकारो एसपी वाइएस रमेश ने गिरिडीह के इनामी नक्सलियों रणविजय व अविनाश के बोकारो जिला के विभिन्न इलाकों में सक्रिय रहने की सूचना दी. उन्होंने इस बाबत मिली सूचना के हवाले से यह जानकारी दी. कहा : पुलिस उनके संबंध में पूरी जानकारी हासिल कर कार्रवाई कर रही है. झुमरा के पास संतोष महतो के दस्ता के भी सक्रिय रहने की जानकारी दी.