लुधियाना से लाया गया डाक बम का स्पेशल ड्रेस
चास : डाक बम सेवा समिति चास-बोकारो के बैनर तले विश्व का सबसे बड़ा डाक बम जत्था बाबा नगरी-देवघर के लिए छह अगस्त को रवाना होगा. डाक बम की सेवा के लिए समिति ने लुधियाना से कपड़ा मंगाया है, जो हल्के मेहंदी रंग का है. साथ ही भगवा रंग का गमछा बम को बोलबमी स्वरूप […]
चास : डाक बम सेवा समिति चास-बोकारो के बैनर तले विश्व का सबसे बड़ा डाक बम जत्था बाबा नगरी-देवघर के लिए छह अगस्त को रवाना होगा. डाक बम की सेवा के लिए समिति ने लुधियाना से कपड़ा मंगाया है, जो हल्के मेहंदी रंग का है. साथ ही भगवा रंग का गमछा बम को बोलबमी स्वरूप देगा. डाक बम का स्पेशल ड्रेस रविवार को लुधियाना से बोकारो पहुंचा. डाक बम सेवा समिति के अध्यक्ष अजय राय ने रविवार को बताया : तैयारी अंतिम चरण है. समिति के सदस्य दिन-रात मेहनत कर रहे हैं.