मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे आचार्य
पेटरवार : पेटरवार प्रखंड अंतर्गत दारिद निवासी आचार्य शंकर दास गुरु विभिन्न मांगों को लेकर रविवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गये हैं. उनकी मांगों में पेटरवार में मीट दुकानों को व्यवस्थित करने समेत अन्य बातें हैं. उन्होंने बताया कि वह भूख हड़ताल के दौरान केवल जल और 24 घंटे में 50 ग्राम मधु […]
पेटरवार : पेटरवार प्रखंड अंतर्गत दारिद निवासी आचार्य शंकर दास गुरु विभिन्न मांगों को लेकर रविवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गये हैं. उनकी मांगों में पेटरवार में मीट दुकानों को व्यवस्थित करने समेत अन्य बातें हैं. उन्होंने बताया कि वह भूख हड़ताल के दौरान केवल जल और 24 घंटे में 50 ग्राम मधु का सेवन करेंगे. पेटरवार प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी विजय कुमार एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डाॅ अलबेल केरकेट्टा अनशन स्थल पर पहुंच कर आचार्य का हाल-चाल लिया.