पहली की छात्रा के साथ छेड़खानी का आरोप
बोकारोः वह कई दिनों से बुझी-बुझी रहती थी. डरी-सहमी डॉली (काल्पनिक नाम) से माता-पिता पूछते थे, क्या बात है बताओ. पर वह डरती थी. उसकी हरकतों को देख कर उसे टय़ूशन पढ़ाने वाली टीचर भी परेशान रहने लगी. काफी पूछने-पुचकारने पर बच्ची ने जुबान खोली और अपने साथ छेड़खानी की बात बतायी. कहा कि उसके […]
बोकारोः वह कई दिनों से बुझी-बुझी रहती थी. डरी-सहमी डॉली (काल्पनिक नाम) से माता-पिता पूछते थे, क्या बात है बताओ. पर वह डरती थी. उसकी हरकतों को देख कर उसे टय़ूशन पढ़ाने वाली टीचर भी परेशान रहने लगी. काफी पूछने-पुचकारने पर बच्ची ने जुबान खोली और अपने साथ छेड़खानी की बात बतायी. कहा कि उसके पड़ोस में रहने वाला मो कुरैशी उसके साथ हमेशा छेड़खानी करता था.
कक्षा एक की छात्रा डॉली एक गरीब परिवार से आती है. मां एक छोटी सी दुकान चलाती है और पिता एक दुकान में काम करते हैं. जब वो दोनों अपने काम में रहते थे तो बच्ची को अकेला देख उसका पड़ोसी मो कुरैशी हमेशा उसके साथ छेड़खानी करता था. टीचर को जब बात पता चली तो उसने बच्ची के माता-पिता को इसकी जानकारी दी. आक्रोशित माता-पिता ने आरोपी की जम कर पिटाई की.
बात सुन कर आस-पास के लोगों ने भी हाथ साफ किया. पर किसी तरह चकमा देकर वो भागने में कामयाब रहा. मामला अब थाने में हैं. लड़की के माता-पिता ने लिखित शिकायत की है. थाना प्रभारी आरोपी की तलाश में हैं.