पुलिस को मिला फिंगर प्रिंट लेने का प्रशिक्षण

सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन में चला कार्यक्रम जिला के सभी थानाें के पुलिस अधिकारी थे शामिल बोकारो : किसी भी घटना के उद्भेदन व अपराधियों को सजा दिलाने में फिंगर प्रिंट की भूमिका अहम होती है. कई बार पुलिस कर्मी फिंगर प्रिंट का साक्ष्य इक्ट्ठा करने में कई गलतियां कर देते हैं, जिसका फायदा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2016 4:41 AM

सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन में चला कार्यक्रम

जिला के सभी थानाें के पुलिस अधिकारी थे शामिल
बोकारो : किसी भी घटना के उद्भेदन व अपराधियों को सजा दिलाने में फिंगर प्रिंट की भूमिका अहम होती है. कई बार पुलिस कर्मी फिंगर प्रिंट का साक्ष्य इक्ट्ठा करने में कई गलतियां कर देते हैं, जिसका फायदा अपराधियों को मिल जाता है. यह बातें मुख्यालय डीएसपी अजय कुमार संख्या-1 ने पुलिस लाइन में चले रहे फिंगर प्रिंट प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कही. डीएसपी ने रांची से आयी सीआइडी टीम के साथ पुलिस अधिकारियों को फिंगर प्रिंट साक्ष्य ठीक तरीके से एकत्र करने का तरीका भी बताया. कार्यक्रम में जिले के सभी थानाें से आये पुलिस अधिकारी शामिल थे.
दर्जनों हवलदारों को भी फिंगर प्रिंट की भूमिका की जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण रविवार को 10 बजे से दोपहर दो बजे तक चला. प्रशिक्षण देने रांची सीआइडी टीम के अधिकारी सह फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट धीरेंद्र प्रसाद अपने दो सहयोगियों के साथ बोकारो आये थे.

Next Article

Exit mobile version