लाठी चार्ज प्रकरण में बीडीओ ने लगाया साजिश का आरोप

कसमार. बीडीओ संतोष कुमार ने इस मामले में बोकारो डीइओ को पत्र लिख कर प्लस टू उच्च विद्यालय कसमार के प्रभारी प्रधानाध्यापक व अन्य शिक्षकों द्वारा उनके विरुद्ध आपराधिक षड्यंत्र रचने तथा छात्रों को उकसा कर जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है़. बीडीओ ने पत्र को सोशल मीडिया पर भी वायरल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2016 7:52 AM
कसमार. बीडीओ संतोष कुमार ने इस मामले में बोकारो डीइओ को पत्र लिख कर प्लस टू उच्च विद्यालय कसमार के प्रभारी प्रधानाध्यापक व अन्य शिक्षकों द्वारा उनके विरुद्ध आपराधिक षड्यंत्र रचने तथा छात्रों को उकसा कर जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है़.

बीडीओ ने पत्र को सोशल मीडिया पर भी वायरल किया है़ बीडीओ ने लिखा है कि वे जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष, प्रमुख एवं थाना प्रभारी के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने प्लस टू उवि पहुंचे थे़ परिसर में कार पार्किंग के कारण छात्रों को हो रही असुविधा को देखते हुए उसे हटाने का निर्देश दिया़ इसके बाद एक गाड़ी हटा दी गयी, लेकिन मो फारुख नामक शिक्षक ने अपनी गाड़ी नहीं हटायी़ बीडीओ के अनुसार इसके बाद वे दूसरी जगह समारोह में भाग लेने चले गये़ बीडीओ के अनुसार उनके जाने के बाद विद्यालय में उपद्रव हुआ़ उनका आरोप है कि सब-कुछ साजिश के तहत हुआ है़

बच्चों पर लाठी चार्ज ने गरमाया कसमार को
बोकारो जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सहजानंद चौबे ने कसमार स्थित राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्रों पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाठी चार्ज की घटना की निंदा की है़ एक बयान जारी कर श्री चौबे ने कहा कि विद्यालय परिसर के रख-रखाव, देखरेख की जिम्मेदारी विद्यालय प्रबंधन की है़ विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक अपनी गाड़ी एवं साइकिल कहां रखेंगे और कहां नहीं, इसका निर्धारण विद्यालय प्रबंधन करता है, न कि बीडीओ़ श्री चौबे ने कहा कि गाड़ी पार्किंग के बहाने बीडीओ ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिस प्रकार का अनावश्यक विवाद खड़ा किया एवं छात्रों पर लाठी चार्ज करवाया, उसकी जितनी निंदा की जाये कम है़.
प्रमुख ने की जांच की मांग
कसमार प्रमुख विजय किशोर गौतम ने प्लस टू विद्यालय में हुई घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है़ प्रमुख ने कहा कि मामले में उनका नाम साजिश के तहत घसीटा जा रहा है़ घटना की उच्चस्तरीय जांच हो ताकि सच्चाई सामने आ सके़ कहा : दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन निर्दोष लोगों को फंसाने का काम नहीं होना चाहिए़ घटना के दूसरे दिन जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार नायक ने प्लस टू उवि के छात्रों एवं शिक्षकों से मिलकर घटना की जानकारी ली़ इसके अलावे आजसू पार्टी के गोमिया विधान सभा प्रभारी गुणानंद महतो ने भी घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है़ .
पंचायत समिति ने की घटना की निंदा
कसमार. पंचायत समति कसमार का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को कसमार स्थित प्लस टू उवि में प्राचार्य से मिला तथा 15 अगस्त को हुई घटना की जानकारी ली़ प्रतिनिधिमंडल ने छात्रों पर लाठी चार्ज की घटना की निंदा करते हुए कहा कि बीडीओ ने शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार किया़ इस मामले में प्रमुख को भी दोषी ठहराया. प्रतिनिधिमंडल में अब्दुल जब्बार अंसारी, कमल किशोर कपरदार के अलावा बरइकला, सोनपुरा, दुर्गापुर आदि के पंसस प्रतिनिधि शामिल थे़

Next Article

Exit mobile version