13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

278 को स्वर्ण व 390 को मिला रजत पदक

बोकारो :" चिन्मय विद्यालय बोकारो का 40वां स्थापना दिवस समारोह शुक्रवार को भव्य तरीके से मनाया गया. दिनभर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम हुए. शुरुआत वैदिक विधि से गीता पाठ व 11 बार हनुमान चालीसा पाठ से हुई. ‘हनुमान चालीसा’ पाठ कार्यक्रम पंकज कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में हुआ. क्लास वन के छात्र-छात्राओं के लिए ‘किंडरगार्टेन […]

बोकारो :" चिन्मय विद्यालय बोकारो का 40वां स्थापना दिवस समारोह शुक्रवार को भव्य तरीके से मनाया गया. दिनभर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम हुए. शुरुआत वैदिक विधि से गीता पाठ व 11 बार हनुमान चालीसा पाठ से हुई. ‘हनुमान चालीसा’ पाठ कार्यक्रम पंकज कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में हुआ. क्लास वन के छात्र-छात्राओं के लिए ‘किंडरगार्टेन कार्यक्रम’ हुआ. क्लास प्रेप से पास होकर क्लास वन में गये सभी बच्चों को सम्मानित किया गया.
क्लास तीन की छात्रा युक्ता मुखी ने एक नाटक द्वारा कहा: दादा-दादी के मार्गदर्शन के बिना परिवार व जीवन अधूरा है. देखे कालिया के फन पर नाचे कन्हैया… पर बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किया. विद्यालय प्रबंधन ने दादा-दादी दिवस मनाया. उपस्थित सभी दादा-दादी व नाना-नानी को सम्मानित किया. दूसरे पहर में कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना, स्वागत गान से हुई. ‘भारत के विभिन्न पर्व त्योहार’ विषय पर आकर्षक नृत्य की प्रस्तुती की गयी. संस्कृत नाटिका ‘किशोरस्य अज्ञानम्’ व हिंदी नाटक ‘यमराज का निमत्रंण’ ने प्रभावित किया.
मराठी लोक नृत्य ‘माला जाउदे धरी’ पर सभी झूमे : मराठी लोक नृत्य ‘माला जाउदे धरी’ पर सभी झूमे. नागपंचमी पर नागीन बन कर छात्राओं ने आकर्षक व मनमोहक नृत्य किया. मुख्य अतिथी स्कूल कमेटी के सचिव महेश त्रिपाठी ने कहा : हमारे विद्यालय के नौनिहाल इतने प्रतिभाशाली व गुणवान है कि उनकी उपलब्धि विद्यालय में नित्य नये सुनहरे पन्ने जड़ चुके हैं. स्कूल के बच्चे समाज व देश को गौरवान्वित करते रहेंगे. चतुर्थ से सप्तम कक्षा के मेधावी छात्र-छात्राओं को 278 स्वर्ण व 390 रजत पदक से सम्मानित किया गया. विद्यालय कोषाध्यक्ष अनूप शर्मा ने बच्चों की उपलब्धि पर बधाई दी.

प्राचार्य डॉ अशोक सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रणिता, कंचन, रेनू सिंह, पूजा सिंह, स्वाती श्री, नेहा, ज्योती दुबे, प्रतिभा सिंह, संध्या सिंह, रश्मि सिंह, आरती प्रियदर्शनी, कल्याणी सिंह, संजीव मिश्रा, शैलेश मंडल, मनोज गुप्ता, अमीत चौबे व माध्यमिक वर्ग के सभी शिक्षक-शिक्षकेतरगण सहित संगीत विभाग के शिवेन चक्रवर्ती, जय किशन राठौर, रुपक झा, पदमावती गरई, रेणू साह, रणधीर, पंकज मिश्रा, संजीव कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. प्रभारी अशोक कुमार झा, आभा पटनायक ने समन्वयक की भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें