19260 में से 12417 परीक्षार्थी हुए शामिल
एसएससी. 29 केंद्रों पर हुई शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा, 6249 परीक्षार्थी अनुपस्थित बोकारो : झारखंड राज्य कर्मचारी आयोग की स्नातक स्तरीय पीटी परीक्षा में बोकारो के 29 केंद्रों पर 19260 में मात्र 12417 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए . 6249 परीक्षा अनुपस्थित रहे. सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा हुई. बोकारो डीसी […]
एसएससी. 29 केंद्रों पर हुई शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा, 6249 परीक्षार्थी अनुपस्थित
बोकारो : झारखंड राज्य कर्मचारी आयोग की स्नातक स्तरीय पीटी परीक्षा में बोकारो के 29 केंद्रों पर 19260 में मात्र 12417 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए . 6249 परीक्षा अनुपस्थित रहे. सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा हुई.
बोकारो डीसी राय महिमापत रे, एसपी वाइएस रमेश व अपर समाहर्ता जुगनू मिंज ने अयप्पा पब्लिक स्कूल, चिन्मया विद्यालय समेत अन्य केंद्रों पर स्वयं जाकर परीक्षा की व्यवस्था की जानकारी ली.
कुछ सेंटर पर डीसी-एसपी ने एडमिट कार्ड आदि भी जांच की. शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए 29 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, गश्ती दल व 10 उड़नदस्ता दल का गठन किया गया था.
नया मोड़ में हो गयी जाम की स्थिति : परीक्षा समाप्त होने के बाद 1.30 बजे से 2.00 बजे तक नया मोड़ में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी.
बाद में ट्रैफिक पुलिस को स्थिति सामान्य करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. उसके बाद धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हुई. कमोबेश यही हाल बोकारो रेलवे स्टेशन पर भी था. देर शाम तक विभिन्न ट्रेनों से परीक्षार्थी रवाना होते रहें. आरपीएफ को अतिरिक्त बल की तैनाती करनी पड़ी थी.