दो विद्युत कर्मी निलंबित अधिकारियों पर केस
बोकारो: भालोटिया गली के पास बिजली मरम्मत के दौरान हाई वोल्टेज विद्युत तार की चपेट में आकर दैनिक मजदूर की हुई मौत मामले में विभाग ने कार्रवाई करते हुए दो कर्मियों को निलंबित कर दिया है. जूनियर लाइन मैन जनार्दन सिंह और बटनपट चालक कौशल कुमार को काम में लापरवाही बरतने के लिए निलंबित किया […]
बोकारो: भालोटिया गली के पास बिजली मरम्मत के दौरान हाई वोल्टेज विद्युत तार की चपेट में आकर दैनिक मजदूर की हुई मौत मामले में विभाग ने कार्रवाई करते हुए दो कर्मियों को निलंबित कर दिया है.
जूनियर लाइन मैन जनार्दन सिंह और बटनपट चालक कौशल कुमार को काम में लापरवाही बरतने के लिए निलंबित किया गया है. बताते चलें कि हो-हंगामे के बाद चास एसडीएम डॉ. संजय सिंह के हस्तक्षेप के बाद मृतक के परिजनों को मुआवजा मिला और नियोजन देने पर भी विचार चल रहा है.
इधर, बिजली मिस्त्री रंगनाथ राय की पत्नी मालती देवी ने चास थाना में एक एफआइआर दर्ज करायी है. इसमें चास विद्युत कार्यालय के अज्ञात पदाधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उल्लेखनीय है कि सोमवार को रंगनाथ राय बाइ पास रोड स्थित बिजली पोल पर चढ़ कर जब काम कर रहा था. इसी दौरान करंट प्रवाहित कर दिया गया. इससे रंगनाथ की मौत हो गयी थी.