लाभुक से अस्पताल कर्मचारियों ने की मारपीट

बोकारो: नगर के सेक्टर 12 बी, गुमला नगर निवासी ठेका कर्मचारी वकील यादव के साथ मुस्कान अस्पताल के कर्मचारियों ने मारपीट कर जबरन अस्पताल के बिल व अन्य कागजात पर हस्ताक्षर करा लिया. घटना 27 जनवरी की है. इसकी लिखित सूचना चास थाना को देकर मुस्कान अस्पताल के कर्मचारियों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2014 9:38 AM

बोकारो: नगर के सेक्टर 12 बी, गुमला नगर निवासी ठेका कर्मचारी वकील यादव के साथ मुस्कान अस्पताल के कर्मचारियों ने मारपीट कर जबरन अस्पताल के बिल व अन्य कागजात पर हस्ताक्षर करा लिया. घटना 27 जनवरी की है.

इसकी लिखित सूचना चास थाना को देकर मुस्कान अस्पताल के कर्मचारियों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गयी है. श्री यादव बोकारो इस्पात संयंत्र के ठेका कर्मचारी हैं.

इएसआइ सुविधा के तहत अपनी आठ वर्षीय पुत्री का इलाज कराने के लिए विगत 23 जनवरी को चास के मुस्कान अस्पताल में भरती कराया. 27 जनवरी को पुत्री को डिस्चार्ज करने के बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने बिना रकम भरे बिल पर साइन करने को कहा. श्री यादव ने बिना रकम भरे बिल पर हस्ताक्षर करने से इनकार दिया. कुछ देर के बाद अस्पताल के चिकित्सक मनोज कुमार श्रीवास्तव ने श्री यादव को अपनी चेंबर में बुलाया. वहां पहले से नौ लोग मौजूद थे.

चेंबर में प्रवेश करते ही चिकित्सक ने गाली दी. इसके बाद सभी व्यक्तियों ने मिल कर मारपीट शुरू कर दी. जबरन फर्जी बिल व सादा कागज पर हस्ताक्षर करा लिया. श्री यादव ने अस्पताल कर्मचारियों पर इएसआइ का लाखों रुपया हेर-फेर करने का आरोप लगाया है, साथ ही ठेका मजदूरों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. आवेदन की प्रतिलिपि डीसी, एसपी, सिविल सजर्न, एसडीओ चास को भी दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version