बोकारो प्रशासन में गरम है तबादले की गॉशिप

बोकारो: ‘सर का तबादला होने वाला है. कुछ हो इससे पहले मेरा काम करवा दें.’ एक फरियादी अपनी फरियाद डीसी कार्यालय के ओएसडी संदीप कुमार के पास रख रहा था. वह इस बात से अनजान था कि जिस अधिकारी के तबादले की बात वह कर रहा है, वो वहीं बैठे थे. पर उसकी नजर उनपर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2014 9:39 AM

बोकारो: ‘सर का तबादला होने वाला है. कुछ हो इससे पहले मेरा काम करवा दें.’ एक फरियादी अपनी फरियाद डीसी कार्यालय के ओएसडी संदीप कुमार के पास रख रहा था.

वह इस बात से अनजान था कि जिस अधिकारी के तबादले की बात वह कर रहा है, वो वहीं बैठे थे. पर उसकी नजर उनपर नहीं पड़ी थी. ओएसडी साहब ने बात को बदलते हुए फरियादी काम पूरा होने का भरोसा दिलाया और वहां से चलता किया. बाद में वहां बैठे अधिकारी जिनके तबादले की बात फरियादी कर रहा था, उनसे इसकी चर्चा की गयी.

उन्होंने भी माना कि ऐसा हो सकता है, किसी भी दिन. जिले के पूर्व एसपी कुलदीप द्विवेदी के तबादले के बाद प्रशासनिक महकमे में अब तबादले को लेकर रोज नयी बातें हो रही है. जिनका तबादला होना है वह सभी बोकारो प्रशासन के वरीय पदाधिकारी हैं.

Next Article

Exit mobile version