भोजुडीह आेपी प्रभारी के खिलाफ खोला मोरचा
पत्रकारों से बात करते शांति समिति के सदस्य. चंदनकियारी : भोजुडीह ओपी प्रभारी दिलीप कुमार मल्लिक के खिलाफ शांति समिति की सदस्यों ने बुधवार को भोजूडीह कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता कर कई आरोप लगाये. एसपी से उनके स्थानांतरण की मांग की है. देवाशीष मंडल ने कहा कि वाहन जांच के नाम पर लोगों को […]
पत्रकारों से बात करते शांति समिति के सदस्य.
चंदनकियारी : भोजुडीह ओपी प्रभारी दिलीप कुमार मल्लिक के खिलाफ शांति समिति की सदस्यों ने बुधवार को भोजूडीह कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता कर कई आरोप लगाये. एसपी से उनके स्थानांतरण की मांग की है. देवाशीष मंडल ने कहा कि वाहन जांच के नाम पर लोगों को परेशान किया जाता है. स्थानीय लोगों पर झूठा मुकदमा किया जाता है. प्रेस वार्ता में सुभाष राउत, शक्ति मंडल, रोहिणी ठाकुर, दयानंद महथा आदि मौजूद थे.