बोकारो : बोकारो विधायक विरंची नारायण ने गुरुवार को विस्थापित युवाओं के साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार सेक्टर वन में बैठक की.
Advertisement
विस्थापित क्षेत्र के युवाओं के साथ बैठक करते विधायक विरंची नारायण.
बोकारो : बोकारो विधायक विरंची नारायण ने गुरुवार को विस्थापित युवाओं के साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार सेक्टर वन में बैठक की. विधायक ने कहा कि राज्य सरकार सतत आजीविका व स्वरोजगार के रूप में डेयरी फार्मिंग को बढ़ावा दे रही है. युवाओं, महिलाओं व स्वयं सहायता समूह को अनुदान पर दुधारु गाय उपलब्ध करायी […]
विधायक ने कहा कि राज्य सरकार सतत आजीविका व स्वरोजगार के रूप में डेयरी फार्मिंग को बढ़ावा दे रही है. युवाओं, महिलाओं व स्वयं सहायता समूह को अनुदान पर दुधारु गाय उपलब्ध करायी जा रही है. विस्थापित क्षेत्र के युवाओं को दूध उत्पादन व्यवसाय से जुड़ना चाहिए. इसके लिए विशेष प्रशिक्षण गव्य विभाग द्वारा युवाओं को दिया जायेगा.
बैठक में गव्य विभाग के
सहायक निदेशक मुकुल प्रसाद सिंह ने युवाओं को दुग्ध उत्पादन व्यवसाय की जानकारी दी. जिला गव्य पदाधिकारी एसएस कतरयार, गव्य तकनीकी पदाधिकारी समीर कुमार सिन्हा व हरे कृष्णा, जिला बीस सूत्री सदस्य संजय त्यागी, पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील कुमार गोस्वामी, बालीडीह मंडल भाजपा अध्यक्ष पंचानन
सोरेन, सेवा भारती के अनिल त्रिपाठी, साध्वी झा, विस्थापित नेता फूलचंद महतो, श्यामनाथ मंडल आदि भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement