बाइक चालक पर केस

बोकारो : सियालजोरी थाना क्षेत्र के हुटूपाथर गांव निवासी सुधीर हेंब्रम के आवेदन पर चंदनकियारी थाना में सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज कराया गया है. मामले में बाइक (जेएच09एच-0823) चालक सियालजोरी निवासी मृत्युंजय महतो को अभियुक्त बनाया गया है. घटना गत 20 अगस्त को चंदनकियारी थाना क्षेत्र के अमलाबाद ओपी अंतर्गत मोहाल गांव में हुई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2016 3:39 AM

बोकारो : सियालजोरी थाना क्षेत्र के हुटूपाथर गांव निवासी सुधीर हेंब्रम के आवेदन पर चंदनकियारी थाना में सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज कराया गया है. मामले में बाइक (जेएच09एच-0823) चालक सियालजोरी निवासी मृत्युंजय महतो को अभियुक्त बनाया गया है. घटना गत 20 अगस्त को चंदनकियारी थाना क्षेत्र के अमलाबाद ओपी अंतर्गत मोहाल गांव में हुई थी. बाइक की चपेट में आने से सुधीर हेंब्रम के पुत्र सुंदर हेंब्रम जख्मी हो गये थे.

Next Article

Exit mobile version