आदिवासी मूलवासी के साथ छेड़छाड़ सरकार की भूल : उमाकांत रजक

अखिल झारखंड महिला समिति चास प्रखंड इकाई की बैठक बोकारो : सीएम रघुवर दास ने आदिवासी मूलवासी में भावना से छेड़-छाड़ कर पूरे राज्य को गुस्से में डाल दिया है. ऊपर से देखने में जनता खामोश दिख रही है, लेकिन अंदर से हर किसी में गुस्सा का माहौल है. यह बात पूर्व मंत्री सह आजसू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2016 4:59 AM

अखिल झारखंड महिला समिति चास प्रखंड इकाई की बैठक

बोकारो : सीएम रघुवर दास ने आदिवासी मूलवासी में भावना से छेड़-छाड़ कर पूरे राज्य को गुस्से में डाल दिया है. ऊपर से देखने में जनता खामोश दिख रही है, लेकिन अंदर से हर किसी में गुस्सा का माहौल है. यह बात पूर्व मंत्री सह आजसू नेता उमाकांत रजक ने कही. रविवार को चास स्थित पुंडरू पंचायत के कुशटांड में अखिल झारखंड महिला समिति की बैठक हुई. श्री रजक बतौर मुख्य वक्ता संबोधित कर रहे थे. कहा : राज्य में 05 लाख से अधिक लोगों ने सीएम को स्थानीय नीति के खिलाफ पोस्टकार्ड लिखा है.
30 अगस्त से जन संदेश होगा शुरू : श्री रजक ने कहा :
सीएम को जनभावना का ख्याल करना होगा. अभी भी देर नहीं हुई है. 30 अगस्त से जन संदेश शुरू होगा. पूरे राज्य में जन की बात के वॉलिन्टियर पोस्ट ऑफिस से पोस्टकार्ड को मुख्यमंत्री के नाम पार्सल करेंगे. महिलाओं की हिस्सेदारी भी होगी. सरकार को फैसला बदलने पर मजबूर किया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चास कमेटी को गठन हुआ.
सोनाली देवी बनी अध्यक्ष : अध्यक्ष सोनाली देवी और रंभा देवी को सचिव बनाया गया. उपाध्यक्ष आसमां बीबी, काजल देवी, चंपा देवी बनी को बनाया गया. संयुक्त सचिव गोलबानु बीबी, भवानी देवी, चम्पा देवी बनी. संगठन सचिव भानुमति देवी, उर्मिला देवी, अंजु देवी, कल्याणी देवी, गीता देवी, सविता देवी व रंजना देवी. कोषाध्यक्ष मंजु देवी बनी. केन्द्रीय सदस्य भोला नाथ गोप, परशुराम महतो, दामोदर महतो, प्रकाश शर्मा समेत कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version