11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएल के अतीत, वर्तमान व भविष्य पर चर्चा

बोकारो: बोकारो निवास में बीएसएल के अतीत, वर्तमान व भविष्य विषय पर एक कॉनक्लेव हुआ. इसमें सेल के निदेशक (तकनीकी) एसएस महांती, बीएसएल के सीइओ अनुतोष मैत्र, भूतपूर्व प्रबंध निदेशक डीआर आहूजा, केएपी सिंह व यूपी सिंह, भूतपूर्व अधिशासी निदेशक (संकार्य) केएल देवांगन, डीआइजी (सीआइएसएफ) विनयतोष मिश्र, बीएसएल के अधिशासी निदेशकगण, बीपीएससीएल के सीइओ आरएस […]

बोकारो: बोकारो निवास में बीएसएल के अतीत, वर्तमान व भविष्य विषय पर एक कॉनक्लेव हुआ. इसमें सेल के निदेशक (तकनीकी) एसएस महांती, बीएसएल के सीइओ अनुतोष मैत्र, भूतपूर्व प्रबंध निदेशक डीआर आहूजा, केएपी सिंह व यूपी सिंह, भूतपूर्व अधिशासी निदेशक (संकार्य) केएल देवांगन, डीआइजी (सीआइएसएफ) विनयतोष मिश्र, बीएसएल के अधिशासी निदेशकगण, बीपीएससीएल के सीइओ आरएस भार्गव, बोकारो स्थित सेल की अन्य इकाइयों के प्रमुख, बीएसएल के महाप्रबंधकगण उपस्थित थे.

श्री आहूजा, केएपी सिंह, यूपी सिंह, श्री महांती व श्री देवांगन ने बारी-बारी से बीएसएल में अपने कार्यकाल से संबंधित अनुभव बांट़े अधिकारियों ने श्री मैत्र व उनकी समस्त टीम को संयंत्र के स्वर्ण जयंती पर बधाई व शुभकामनाएं दी़ बीएसएल के इन भूतपूर्व मुखियाओं व वरीय अधिकारियों ने विश्वास जताया कि टीम भावना से आगे बढ़ने व इस्पात परिवार के सामूहिक प्रयास से भविष्य में संयंत्र सफलता की ऊंचाइयों को निश्चय प्राप्त करेगा़

कॉफी टेबल बुक का विमोचन
कॉन्क्लेव के दौरान श्री मैत्र ने अतिथियों को शॉल से सम्मानित किया. स्मृति चिह्न् भेंट की़ बोकारो इस्पात संयंत्र के स्वर्ण जयंती के अवसर पर अतिथियों ने बीएसएल के कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी किया गया़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें