ताइक्वांडो : आदर्श विद्या मंदिर के नाम 11 पदक

बोकारो: आदर्श विद्या मंदिर के खाते में गुरुवार को 11 पदक आये. इसमें दो स्वर्ण, पांच रजत व चार कांस्य पदक शामिल है. गुरुवार को चास स्थित क्रिसेंट पब्लिक स्कूल में फोर्थ डिस्ट्रिक इंटर स्कूल ताइक्वांडों चैंपियनशिप 2014 का आयोजन किया गया. इसमें आदर्श विद्या मंदिर की ओर से 11 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2014 9:56 AM

बोकारो: आदर्श विद्या मंदिर के खाते में गुरुवार को 11 पदक आये. इसमें दो स्वर्ण, पांच रजत व चार कांस्य पदक शामिल है. गुरुवार को चास स्थित क्रिसेंट पब्लिक स्कूल में फोर्थ डिस्ट्रिक इंटर स्कूल ताइक्वांडों चैंपियनशिप 2014 का आयोजन किया गया.

इसमें आदर्श विद्या मंदिर की ओर से 11 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था. मौके पर विद्यालय प्रबंधन के अध्यक्ष, सचिव, मारवाडी पंचायत के अध्यक्ष, सचिव, विद्यालय कोच भोला कुमार महतो मौजूद थे.

इन्हें मिला पदक : कुमार प्रतीक, केशव कुमार को स्वर्ण पदक, अमन कुमार, मो जिसांत, तुषार चंद्रा, लक्ष्मी कुमारी, अेसा श्रेया को रजत पदक, नदीम आलम, अमरनाथ, विशाल कुमार, आलोक कुमार को कांस्य पदक प्रदान किया गया.

Next Article

Exit mobile version