कोलकाता सेंट्रल जेल में जरीडीह के कैदी की मौत

12 वर्ष से था जेल में बंद सुप्रीम कोर्ट से दो साथियों को मिल चुकी है बेल जैनामोड़ : जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत अराजू आड़ा साड़म निवासी परमेश्वर महतो पिता स्व हरि महतो का निधन रविवार की देर शाम कोलकाता दमदम सेंट्रल जेल के अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया. गौरतलब है कि 26 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2016 6:01 AM

12 वर्ष से था जेल में बंद

सुप्रीम कोर्ट से दो साथियों को मिल चुकी है बेल
जैनामोड़ : जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत अराजू आड़ा साड़म निवासी परमेश्वर महतो पिता स्व हरि महतो का निधन रविवार की देर शाम कोलकाता दमदम सेंट्रल जेल के अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया. गौरतलब है कि 26 दिसंबर 2002 को माओवादियों ने पश्चिम बंगाल के बांसगोड़ा निवासी जगदीश तिवारी की हत्या कर दी थी. मामले में अराजू पंचायत के कुल सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. अभी हाल में ही दमदम जेल से दो अभियुक्तों को सुप्रीम कोर्ट से बेल मिलने के बाद वे बाहर निकले थे. शेष पांच पांच दमदम जेल में बंद थे. इसमें से एक की मौत जेल में ही होने की खबर मिली हैं. शेष चार अन्य नारायण महतो, राजाराम मांझी, आनंद सिंह, अर्जुन सिंह जेल में ही बंद है.
पत्नी ने लगाया बंगाल सरकार पर आरोप
मृतक परमेश्वर महतो की पत्नी टुसूबाला देवी ने अपने पति की मौत पर बंगाल सरकार को दोषी ठहराते हुए मामले की जांच कराने की मांग की है. आजसू युवा नेता करमचंद महतो ने बताया कि दमदम जेल से 03325296379 नंबर से जेल से रविवार की रात 9:30 बजे रिहा हुए मनभूल महतो को यह जानकारी दी गयी कि परमेश्वर महतो का निधन हो चुका है. मनभूल महतो ने कहा : परमेश्वर महतो को तीन बार लकवा मार चुका था, चार दिन पहले ही वह कोलकाता के अर्जिकल अस्पताल में भरती कराया गया था. शुक्रवार को उसे देखने के लिए जाना था, तब-तक उसकी मौत की खबर आ गयी.

Next Article

Exit mobile version