जैनामोड़ : जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत अराजू पंचायत के ठाकुरडीह टोला के 20 वर्षीय योगेश्वर मुंडा (पिता डहरु मुंडा) की मौत उत्तर प्रदेश के सिंगापुर (कानपुर) शहर में हो गया़ रविवार को शाम चार बजे युवक का शव गांव पहुंचा. शव गांव पहुंचते ही पूरा इलाका शोक में डूब गया. योगेश्वर मुंडा सिंगपुर में स्थित स्कोन एसकोंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में वेल्डर का काम कर रहा था. एक सितंबर को काम के दौरान वह एचटी तार के संपर्क में आ गया
और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. कंपनी के अधिकारियों के निर्देश पर योगेश्वर के साथ काम कर रहे साथी रामचंद्र मुंडा, जितन मुंडा व अन्य की मदद से एंबुलेंस से शव को उसके पैतृक गांव लाया गया. अराजू के मुखिया आनंद बेसरा ने कहा कि योगेश्वर अपने पिता का इकलौता पुत्र व घर का कमाऊ सदस्य था. उसकी चार बहनें हैं, दो की शादी हो चुकी है. एक बहन की शादी दुर्गा पूजा में होने वाली थी. कंपनी ने मुआवजा के रूप में 30 हजार रुपया और एक माह का बकाया मानदेय एक सप्ताह के अंदर देने की बात कही गयी है़ मौके पर जिप सदस्य सुनीता टुडू, पंसस पंकज मरांडी, वार्ड सदस्य केके मुंडा, पंसस मनोरंजन मांझी उपस्थित थे.