समस्याओं के समाधान के लिए संगठन को मजबूत बनान जरूरी : गुणानंद

आजसू पार्टी की कसमार, मंजूरा व गर्री पंचायत कमेटी गठित कसमार : पंचायत कमेटियों के गठन समेत अन्य मुद्दों को लेकर आजसू पार्टी की बैठक मंगलवार को मंजूरा स्थित कार्यालय में हुई़ बैठक में कसमार, मंजूरा व गर्री पंचायत कमेटियों का गठन किया गया़ गोमिया विस प्रभारी गुणानंद महतो ने कहा कि जन समस्याओं का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2016 6:37 AM

आजसू पार्टी की कसमार, मंजूरा व गर्री पंचायत कमेटी गठित

कसमार : पंचायत कमेटियों के गठन समेत अन्य मुद्दों को लेकर आजसू पार्टी की बैठक मंगलवार को मंजूरा स्थित कार्यालय में हुई़ बैठक में कसमार, मंजूरा व गर्री पंचायत कमेटियों का गठन किया गया़ गोमिया विस प्रभारी गुणानंद महतो ने कहा कि जन समस्याओं का समाधान के लिए संगठन को मजबूत बनाना जरूरी है. कार्यकर्ता निस्वार्थ भाव से काम करें. मंजूरा के लिए गोपाल कृष्ण महतो अध्यक्ष, विश्वजीत नारायण महतो सचिव, उमेश महतो कोषाध्यक्ष, दिलीप महतो संगठन मंत्री, महेश, गणेश, अखिलेश्वर व भानु उपाध्यक्ष, भागीरथ, अजय, सीतु, धनेश्वर, नसीम आदि सह-
सचिव बनाये गये. गर्री के लिए कौशर अली अध्यक्ष, अमित कपरदार उपाध्यक्ष, रोज अहमद सचिव, परशुराम महतो सह-सचिव, कुणाल जायसवाल कोषाध्यक्ष, सूरज साव व अली ईमाम अंसारी संगठन मंत्री चुने गये. कसमार के लिए मनीष महतो अध्यक्ष, कैलाश देव सचिव, दिनेश पाल उपाध्यक्ष, नरेश कुमार महतो सह सचिव, प्रवीण कुमार कोषाध्यक्ष, किशुन महतो संगठन मंत्री बनाये गये. प्रत्येक पंचायत कमेटी में 51-51 कार्यकारिणी सदस्य भी चुने गये. बैठक में प्रमोद जायसवाल, देवेंद्र नाथ महतो, चंद्रमोहन कपरदार, मुस्ताक आलम, धनलाल कपरदार, मुरली मनोहर महतो, कैलाश प्रजापति, सूरज साव, इस्माइल अंसारी, मनोज चटर्जी, विनय महतो आदि शामिल थे़

Next Article

Exit mobile version