ठेका मजदूरों की छंटनी नहीं रुकी तो करेंगे कथारा का चक्का जाम : आस

कथारा. बांध कालोनी स्थित दुर्गा मंडप के प्रांगण में रविवार को सीसीएल कथारा वाशरी के ठेका मजदूरों ने बैठक की. मौके पर असंगठित मजदूर कांग्रेस के बोकारो जिला महामंत्री सह राकोमसं के कथारा कार्यकारी अध्यक्ष संतोष कुमार आस को सम्मानित किया गया. ठेका मजदूरों ने कहा कि श्री आस ने हम सभी मजदूरों के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2016 8:21 AM
कथारा. बांध कालोनी स्थित दुर्गा मंडप के प्रांगण में रविवार को सीसीएल कथारा वाशरी के ठेका मजदूरों ने बैठक की. मौके पर असंगठित मजदूर कांग्रेस के बोकारो जिला महामंत्री सह राकोमसं के कथारा कार्यकारी अध्यक्ष संतोष कुमार आस को सम्मानित किया गया. ठेका मजदूरों ने कहा कि श्री आस ने हम सभी मजदूरों के लिए हाइ पावर कमेटी समझौते को लागू कराने में अहम योगदान दिया है.
श्री आस ने कहा कि मजदूरों की एकता और संघर्ष की बदौलत ही पूरे सीसीएल में सिर्फ कथारा और स्वांग वाशरी में समझौता लागू हो सका है. लेकिन यह संतोषजनक नहीं है. प्रबंधन समझौते के मापदड़ों को पूरा करने की जगह कई ठेका मजदूरों की एक-एक कर छंटनी करने की फिराक में है, जिसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा.
मजदूरों की छंटनी रोकने सहित और कई बिंदुओं को लेकर कथारा प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा गया है. अगर 15 दिनों के अंदर प्रबंधन सकरात्मक पहल नहीं करेगा तो कथारा क्षेत्र का अनिश्चितकालिन चक्का जाम कर दिया जायेगा. बैठक की अध्यक्षता लकीम अंसारी व संचालन मो. मुर्शीद आलम ने की. वीरेंद्र चौहान, मो कौशर अंसारी, चंद्रदेव मांझी, कैलाश साव, तालेश्वर यादव, राजु गंझू, तुलसी महतो, सुंदर कमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version