किया जा रहा है शिक्षा का व्यावसायीकरण : महेश
गोमिया में एसएफआइ की बैठक गोमिया : स्वांग स्थित नेहरू स्मारक उवि के सभागर में रविवार को एसएफआइ की बैठक पंकज कुमार की अध्यक्षता में हुई. मौके पर एसएफआइ के राज्य सचिव महेश भारती ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार शिक्षा के प्रति सजग नहीं है. सरकार सिर्फ बड़े-बड़े वायदे कर रही है. सरकारी […]
गोमिया में एसएफआइ की बैठक
गोमिया : स्वांग स्थित नेहरू स्मारक उवि के सभागर में रविवार को एसएफआइ की बैठक पंकज कुमार की अध्यक्षता में हुई. मौके पर एसएफआइ के राज्य सचिव महेश भारती ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार शिक्षा के प्रति सजग नहीं है.
सरकार सिर्फ बड़े-बड़े वायदे कर रही है. सरकारी स्कूलों में न तो मूलभूत सुविधाएं हैं न ही बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है. केवल करोड़ों रुपये खर्च किये जाते हैं. शिक्षा को व्यावसायिकरण व भगवाकरण की धकेला जा रहा है. इसके खिलाफ छात्रों को संगठित होने की जरूरत है. राज्य अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि संघर्ष के रास्ते चलकर शिक्षा के विकास के लिए संगठित होकर कार्य करते रहेंगे. उन्होंने जेएनयू में एसएफआइ गंठबंधन की जीत होने पर छात्रों को बधाई दी.
बैठक में प्रखंड स्तरीय तदर्थ कमेटी का गठन किया गया. इसमें पंकज कुमार को संयोजक, सतीश कुमार महतो एवं सूरज कुमार को सहसंयोजक चुना गया. 18 कार्यकारिणी सदस्य चुने गये. बैठक में राज्य कमेटी के सदस्य मुकेश यादव के अलावा काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.