उउवि लावालौंग के 86 विद्यार्थियों को मिली साइकिल

विद्यालय को प्लस टू में उत्क्रमित कराने का होगा प्रयास : योगेंद्र

By Prabhat Khabar Print | July 5, 2024 12:42 AM

महुआटांड़.

उत्क्रमित उच्च विद्यालय लावालौंग में गुरुवार को उन्नति का पहिया योजना अंतर्गत 86 छात्र,-छात्राओं को साइकिल मिली. मुख्य अतिथि पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष सह गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने साइकिल वितरित की. नवोदय में चयन पर विद्यार्थी आकाश कुमार महतो को सम्मानित किया. वहीं, सरकार से उपलब्ध किताबों का वितरण भी विद्यार्थियों में इस दौरान ग्रामीणों, अभिभावकों ने पूर्व विधायक से इस स्कूल को प्लस टू में प्रोन्नत कराने, खेलने आदि के लिए मैदान आदि की मांग की. पूर्व विधायक ने भरोसा दिया कि इस स्कूल को उवि में उत्क्रमित कराने की पहल की. इसी तरह प्लस टू के लिए भी पहल करेंगे. अन्य समस्याओं के समाधान पर भी बल दिया. उन्होंने कई फलदार और छायादार वृक्षों के पौधे भी स्कूल परिसर में लगाये. मौके पर प्रभारी एचएम रेवतलाल रविदास, संदीप कुमार, सतनाम सिंह, उमेश रविदास, त्रिलोकी महतो, सचिन कुमार महतो, मुख्तार अंसारी, टिकेश्वर महतो, बालेश्वर महतो, सविता देवी, विजेंद्र महतो, रिजवान अंसारी, मुरलीधर महतो, अमरलाल महतो, बाबूराम मांझी, वार्ड सदस्य उनील महतो, राजेंद्र सोरेन, उर्मिला देवी, पूनम देवी, जीरा देवी, मोनिका कुमारी, गंगा कुमारी, नमिता पटेल, पूनम कुमारी, किरण कुमारी, मनोहर आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version