समाज का भविष्य तय करता है स्कूल : सांसद
बोकारो. स्कूल समाज की संरचना करता है. समाज का भविष्य स्कूल के स्तर पर निर्भर करता है. इसलिए स्कूल को उच्च स्तर का होना चाहिए. यह बातें धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कही. सोमवार को सेक्टर आठ स्थित स्वामी सहजानंद सरस्वती पब्लिक स्कूल के नये भवन का उद्घाटन हुआ. श्री सिंह बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन […]
बोकारो. स्कूल समाज की संरचना करता है. समाज का भविष्य स्कूल के स्तर पर निर्भर करता है. इसलिए स्कूल को उच्च स्तर का होना चाहिए. यह बातें धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कही. सोमवार को सेक्टर आठ स्थित स्वामी सहजानंद सरस्वती पब्लिक स्कूल के नये भवन का उद्घाटन हुआ. श्री सिंह बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. कहा : बोकारो बौद्धिक नगरी है. इसलिए किसी भी स्कूल की समाज के प्रति जवाबदेही ज्यादा हो जाती है.
अतिथि स्वागत भाजपा नेता एनके राय ने किया. संचालन स्वामी सहजानंद कॉलेज के सचिव भारतेंदु ठाकुर ने किया. स्कूल के सचिव प्रमोद सिंह, अध्यक्ष टीपी सिंह, बीएमएस के कृष्णा राय ने भी संबोधित किया. बेहतर एकेडमिक रिजल्ट, शत प्रतिशत उपस्थिति, अनुशासन व अन्य क्रियाकलापों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले 78 विद्यार्थी को सम्मानित किया गया.
सम्मान क्लास नर्सरी से 10 तक के विद्यार्थी को मिला. इससे पहले क्लास नौ के विद्यार्थी ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. मौके पर कमलेश राय, राकेश कुमार राय, एनके सिंह, राजीव कंठ, त्रिलोकी सिंह, केके मिश्रा, पीके पाठक, अनिता देवी, जभयंति देवी, संचिता देवी, शोभा देवी समेत कई मौजूद थे.