14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छप्पड़ तोड़ घर में गिरा चोरी का प्रयास कर रहा युवक

बोकारो: सेक्टर 12 ए स्थित एक आवास के आउट हाउस में रविवार की रात एक युवक चोरी के प्रयास के दौरान एसबेस्टस टूटने के कारण घर के अंदर गिर गया. आवाज सुन कर गृह स्वामी जगे तो, उनकी चोर से धक्का-मुक्की भी हुई. कुछ देर के बाद चोर घर का दरवाजा खोल कर व बाउंड्री […]

बोकारो: सेक्टर 12 ए स्थित एक आवास के आउट हाउस में रविवार की रात एक युवक चोरी के प्रयास के दौरान एसबेस्टस टूटने के कारण घर के अंदर गिर गया. आवाज सुन कर गृह स्वामी जगे तो, उनकी चोर से धक्का-मुक्की भी हुई. कुछ देर के बाद चोर घर का दरवाजा खोल कर व बाउंड्री फांद कर भागने में कामयाब हो गया. घटना आवास संख्या 2116 में हुई है. उक्त आवास बीएसएल के ट्रैफिक विभाग में कार्यरत कर्मी पंकज बैठा का है.
रात ढाई बजे हुई घटना : पंकज ने बताया कि रात लगभग ढाई बजे चोर उनकी जमीन तल पर मौजूद आउट हाउस के एसबेस्टस वाले छप्पड़ पर चढ़ कर प्रथम तल्ला वाले आवास में बरामदा के सहारे घुसने का प्रयास कर रहा था. इसी दौरान अचानक उनके आउट हाउस का एसबेस्टस टूट गया. काफी तेज आवाज के साथ चोर घर के अंदर गिरा. चोर के घर के भीतर गिरने से श्री बैठा का कूलर व पंखा क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना में चोर भी जख्मी भी हुआ है. श्री बैठा के आवास में जख्मी चोर का खून भी जहां-तहां गिरा हुआ मिला.
आवाज सुन कर जगे गृहस्वामी : जिस आवास में यह घटना हुई. उक्त आवास में श्री बैठा का भगीना अभिषेक सोया हुआ था. घर के सभी सदस्य अंदर वाले कमरे में थे. आवाज सुन कर श्री बैठा को लगा कि ब्लॉक से कुछ टूट कर नीचे गिरा है. वह दौड़ कर बाहर निकले तो देखा कि आउट हाउस में एक व्यक्ति खड़ा है. घर का छप्पड़ टूटा हुआ है. उक्त व्यक्ति से श्री बैठा की हाथा-पाई भी हुई. इसी दौरान वह व्यक्ति घर का दरवाजा खोल कर बाहर भागने लगा. श्री बैठा ने हल्ला भी मचाया, लेकिन चोर चहारदीवारी फांद कर भागने में सफल रहा. श्री बैठा के भतीजा ने चोर के भागने की दिशा में पीछा किया लेकिन कुछ पता नहीं चला.
द्वितीय तल्ला पर है असामाजिक तत्वों का जमावड़ा
आस-पड़ोस के लोगों ने बताया कि श्री बैठा के आवास के ऊपर दूसरे तल्ला पर कुछ असामाजिक किस्म के युवकों ने खाली पड़े आवास का ताला तोड़ कर उस पर कब्जा जमा लिया है. उक्त आवास में रात के समय अक्सर असामाजिक तत्व आते हैं. लोगों ने बताया कि उक्त आवास में अवैध तरीके से रहने वाले युवकों ने ही उक्त घटना को अंजाम दिया है. श्री बैठा के आवास के निकट एक आवास में सीसी टीवी कैमरा लगा है. सीसी टीवी कैमरा में साफ दिखाई दे रहा है कि चोरी करने का प्रयास करने वाले दो युवक उसी ब्लॉक से बाहर निकले हैं. चोरी में असफल रहने के बाद युवक को भागते हुए भी सीसी टीवी में स्पष्ट देखा जा सकता है. घटना की जानकारी पाकर सेक्टर 12 थाना पुलिस पहुंची. पूछताछ कर पुलिस वापस लौट गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें