सौतेली मां और पूरे परिवार ने मिलकर बेटे को दिया जहर , मौत
बोकारो : नावाडीह थाना क्षेत्र के बाराडीह पंचायत के बेहराडीह गांव में सौतेली मां , भाई , बहन एवं सगे पिता ने अपने बेटे तुलसी महतो 35 बर्ष की जहर देकर हत्या कर दी. पिता जानकी महतो रेलवे के सेवानिवृत कर्मी थे वे अपने पेंशन व अन्य संपत्ति का हक व अधिकार तुलसी महतो को […]

बोकारो : नावाडीह थाना क्षेत्र के बाराडीह पंचायत के बेहराडीह गांव में सौतेली मां , भाई , बहन एवं सगे पिता ने अपने बेटे तुलसी महतो 35 बर्ष की जहर देकर हत्या कर दी. पिता जानकी महतो रेलवे के सेवानिवृत कर्मी थे वे अपने पेंशन व अन्य संपत्ति का हक व अधिकार तुलसी महतो को नही देना चाहते थे.
इस संपत्ति कोलेकर परिवार में विवाद चल रहा था. इसी बीच पिता जानकी महतो , सौतेली मां सरस्वती देवी , भाई शमरेस महतो , बहन लक्ष्मी कुमारी चारो ने मिलकर जबरन जहर पिला दिया , जिसे बोकारो ईलाज हेतू ले जाने के क्रम में शनिवार की दोपहर मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही नावाडीह थाना प्रभारी रामजी राय, दलबल के साथ पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी कर रही है.