14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक सवार भी जरूर पहने हेलमेट

प्रशासन. पुलिस व ट्रैफिक अधिकारियों के साथ बैठक में एसपी ने दिये निर्देश बाइक चालक के साथ बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति के लिए भी अब हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा. ऐसा नहीं करने वाले लोगों पर पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी. बोकारो : इस संबंध में एसपी वाइएस रमेश ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों व […]

प्रशासन. पुलिस व ट्रैफिक अधिकारियों के साथ बैठक में एसपी ने दिये निर्देश

बाइक चालक के साथ बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति के लिए भी अब हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा. ऐसा नहीं करने वाले लोगों पर पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी.
बोकारो : इस संबंध में एसपी वाइएस रमेश ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों व टाइगर मोबाइल को बैठक के दौरान निर्देश जारी किया है. एसपी ने यह बैठक रविवार को पुलिस लाइन में बुलायी थी. बैठक में जिले के सभी एसडीपीओ, डीएसपी, टाइगर मोबाइल, पीसीआर वैन व हाइवे पेट्रोलिंग के पुलिस कर्मी व पदाधिकारी मौजूद थे.
पुलिस कर्मियों को भी हेलमेट पहनना जरूरी : एसपी ने कहा कि सभी पुलिस कर्मियों व अधिकारियों को भी अब बाइक चलाने के दौरान हेलमेट पहनना होगा. ऐसा नहीं करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी.
एसपी ने इस संबंध में 26 सितंबर से जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया. किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर सबसे पहले टाइगर मोबाइल वरीय अधिकारियों को सूचना की जानकारी देंगे. टाइगर मोबाइल के पुलिस कर्मियों को अपने बिट व पेट्रोलिंग करने वाले स्थल की जानकारी नियमित रूप से रजिस्टर पर लिखना अनिवार्य है.
उलझने वाले को थाना के हवाले करें : एसपी ने कहा कि आम जनता के साथ पुलिस कर्मी अच्छा व्यवहार करें. अगर कोई आम व्यक्ति सार्वजनिक स्थल पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी या अधिकारी के साथ उलझ जाता है तो उससे सार्वजनिक स्थल पर उलझने के बजाये तुरंत थाना के हवाले कर दें. थाना द्वारा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. एसपी ने कहा कि सभी टाइगर मोबाइल की ड्यूटी की जांच वरीय अधिकारी औचक तरीके से करेंगे.
वाहन के रखरखाव में ना बरते लापरवाही : एसपी ने कहा कि टाइगर मोबाइल, पीसीआर वैन, थाना के पुलिस चालक व हाइवे पेट्रोलिंग करने वाले चालक अपने वाहन की साफ-सफाई व मेंटेनेंस को अप टू डेट रखेंगे. वाहन के रखरखाव में लापरवाही बरतने वाले पुलिस चालक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
एसपी ने कहा मुहर्रम व दुर्गा पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये
रखने के लिए सभी पुलिस कर्मी अभी से ही तैयारी में जुट जाये. वैसे असामाजिक तत्व जो पर्व का
माहौल खराब कर सकते हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये. बैंक व पेट्रोल पंप पर विशेष नजर रखने का निर्देश भी एसपी ने पुलिस अधिकारियों को दिया है.
बैठक में उपस्थित एसपी और अन्य पुलिस अधिकारी
नशा में ड्यूटी करने वाले पर होगी कार्रवाई
एसपी ने कहा कि पुलिस वाहन चलाने वाला पुलिस कर्मी नशा में वाहन नहीं चलायेगा. अगर वाहन पर सवार पदाधिकारी नशा में होगा तो इस बात की जानकारी पुलिस कर्मी वरीय अधिकारियों को देंगे. चार पहिया वाहन पर सवार पुलिस अधिकारी व कर्मी सीट बेल्ट बांधेंगे. इससे आम जनता के बीच अच्छा संदेश जायेगा. एसपी ने कहा आम जनता से अनुशासन का पालन कराने से पहले पुलिस कर्मियो व अधिकारियों को सबसे पहले अनुशासित होना होगा. सभी पुलिस कर्मियों व अधिकारियों को ड्यूटी के दौरान साफ-सुथरी वरदी व जूता पहनना अनिवार्य है.
नया मोड़ में ट्रैफिक थाना का उद्घाटन
एसपी ने नया मोड़ में ट्रैफिक थाना का उद्घाटन शनिवार को किया. मौके पर विधायक विरंची नारायण, सिटी डीएसपी अजय कुमार, मुख्यालय डीएसपी अजय कुमार-1,
चास एसडीपीओ अरविंद कुमार सिन्हा, सीसीआर डीएसपी रजत माणिक बाखला व ट्रैफिक डीएसपी संतोष रजवार भी मौजूद थे. एसपी ने नियमित रूप से वाहन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया. कहा कि 20 से 25 सितंबर तक अभियान चला कर लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें