राज्य की औद्योगिक सुरक्षा को तैयार बल

बोकारो: राज्य के उद्योगों को सुरक्षा प्रदान करने के उद्येश्य से बोकारो में पदस्थापित जैप चार के अधीन एसआइएसएफ बल का गठन दो जून 2009 को किया गया था. बल में कुल 640 जवानों की बहाली की गयी थी. लगभग दो वर्ष से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सोमवार को सभी जवानों को शपथ दिलायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2014 10:17 AM

बोकारो: राज्य के उद्योगों को सुरक्षा प्रदान करने के उद्येश्य से बोकारो में पदस्थापित जैप चार के अधीन एसआइएसएफ बल का गठन दो जून 2009 को किया गया था. बल में कुल 640 जवानों की बहाली की गयी थी. लगभग दो वर्ष से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सोमवार को सभी जवानों को शपथ दिलायी गयी. समारोह में अतिथियों के भाषण के दौरान फील्ड में खड़े कई जवान गश खाकर गिर गये. उन्हें तत्काल परेड से बाहर निकाल कर पानी छिड़क कर होश में लाया गया.

समारोह में शरीक हुए राज्य के वरीय पुलिस अधिकारी : शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार उपस्थित थे. बतौर विशिष्ट अतिथि झारखंड सशस्त्र पुलिस के अपर महानिदेशक कमल नयन चौबे व जैप के आइजी (प्रशिक्षण) उमेश कुमार सिंह भी मौजूद थे. इस दौरान मुख्य रूप से जैप के डीआइजी लक्ष्मण प्रसाद सिंह, सीआइएसएफ बोकारो के डीआइजी विनय तोष मिश्र, कोयला क्षेत्र बोकारो के डीआइजी देव बिहारी शर्मा, जैप चार के समादेष्टा नवीन कुमार सिन्हा, बोकारो एसपी जितेंद्र सिंह व धनबाद एसपी हेमंत टोप्पो मौजूद थे. नव नियुक्त जवानों ने पारण परेड से अतिथियों का स्वागत किया. इस दौरान महिला बटालियन की बैंड पार्टी ने राष्ट्र गीत व अन्य धुन बजाया. डीजीपी ने परेड की सलामी ली.

प्रशिक्षण से खुश थे डीजीपी : डीजीपी ने कहा : परेड देख कर प्रशिक्षण की स्तरीयता साबित हो गयी. उग्रवाद प्रभावित झारखंड में एसआइएसएफ के जवानों को केवल उद्योगों की सुरक्षा में लगाया जायेगा. सीआइएसएफ की तर्ज पर राज्य पुलिस ने इस बल का गठन किया है. श्री कुमार ने विश्वास व्यक्त किया कि उद्योगों में चोरी रोकने व विधि-व्यवस्था स्थापित करने में यह बल सफल होगा.

जो हुए सम्मानित : कार्यक्रम के बाद डीजीपी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जवानों व अधिकारियों को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया. ओवर ऑल चैंपियन के तौर पर प्रथम पुरस्कार पुलिस कर्मी चंद्रदेव साहु, द्वितीय ईश्वर प्रसाद महतो, तृतीय संयुक्त सुधीर चंद्र गोराई व जितेंद्र नाथ सम्मानित किया गया. निशानेबाजी में प्रथम जवान सुख लाल यादव, द्वितीय बाबू लाल उरांव, तृतीय संयुक्त पुरस्कार बैलोचन नायक व कृष्णा कुमार सिंह को मिला. 20 किलो मीटर दौड़ में प्रथम पुरस्कार जवान करन सिंह सामड़, द्वितीय अनुज किंडो व तृतीय सामाय गगराई को मिला. परेड कमांडर पुलिस कर्मी संतोष कुमार, महिला बैड की प्रभारी पुलिस कर्मी शोभा रानी मिंज को भी पुरस्कार भेंट कर डीजीपी ने सम्मानित किया.

Next Article

Exit mobile version